Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
सलमान खान के शो बिग बॉस 17 से सना रईस खान को एलिमिनेट कर दिया गया. उन्होंने निकलने के बाद शो में अपने सफर के बारे में लोगों से अपना अनुभव शेयर किया. सना ने निकलने के बाद बिग बॉस के अन्य कंटेस्टेंटस के बारे में भी अपनी टिप्पणियां शेयर की, जिसमें खास तौर से उन्होंने विक्की जैन का मजाक बनाया है. सना रईस खान ने विक्की जैन के खेल के बारे में ओटीटी प्ले से बातचीत करते हुए कहा कि, “विक्की मास्टरमाइंड नहीं मास्टर ब्लाइंड हैं. अगर वो मास्टरमाइंड होते, तो वो इतनी जल्दी अपने खेल का खुलासा नहीं करते. वो घरवालों और जनता के सामने गलत लग रहे हैं. उन्हें थोड़ा अच्छा बनना चाहिए. विक्की एक वीक एक्टिव रहेंगे और दूसरे वीक एकदम कम. दूसरों को जागो जागो बोलने की जगह खुद को जगाओ .”
सना रईस खान ने कही ये बात
सना रईस खान ने बिग बॉस के अन्य कंटेस्टेंट्स के ‘फुटेज गेम’ के बारे में बात करते हुए कहा कि, “अनुराग बहुत बुरा है. वो कुछ करता नहीं है और अपने ‘ब्रोसेना’ के भरोसे बैठा है. वो सोचता है कि वो उनकी मदद से आगे बढ़ जाएगा. साथ ही सना ने कहा, वो बस मन्नारा के कारण से शो में टीका है. उन्होंने आगे कहा कि ”अरुण मेरे साथ फुटेज के लिए झगड़ा करता था. शायद उसने सोचा कि मैं उनकी बातों से प्रभावित हो जाउंगी मगर ऐसा नहीं है.” मैंने उन्हें सीधा बोल दिया, ”मुझे पता है कि आप नोमिनेटेड हो और आपको फुटेज चाहिए. लेकिन मुझे बख्श दो!” ”रिंकू जी मुझे कहती थी कि मैं विक्की के वजह से टिकी थी जबकी वो खुद मुनव्वर के फुटेज से आगे बढ़ती है.”
विक्की जौन को लेकर सना बोलीं- अगर वो अकेले आए होते…
वहीं, सना खान, विक्की जैन के साथ अपने संबंधों को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रही थी. शादीशुदा विक्की जैन के तरफ सना का झुकाव देखकर फैंस सना को लेकर काफी निगेटिव भी हो गए थे. एक एपिसोड में सना विक्की का हाथ पकड़कर गेम के बारे में चर्चा करती नजर आई थी. एपिसोड की ये क्लिप वायरल हो गई और फैंस का सना के प्रति गुस्सा फूट पड़ा. ट्रोल्स का सामना करते हुए सना ने कहा, “विक्की मुझसे ये बोल रहे थे कि तुम जिसके साथ कनेक्ट करती हो, उसके साथ ज्यादा रहो, तुम खुश रहोगी. लेकिन मैंने बोला था कि मैं जिसके साथ कनेक्ट करती हूं, वो पहले से ही किसी कनेक्शन से जुड़ा है.” सना ने आगे खुलासा किया कि अगर अंकिता बिग बॉस में नहीं आई होती, तो विक्की के साथ उनका कनेक्शन बेहतर होता, उन्होंने कहा “अगर वो अकेले आए होते, तो जैसे मैं मन्नारा के साथ थी, वैसे विक्की के साथ होती पूरा टाइम.”
विक्की कौशल पर सना का है क्रश?
जब सना रईस खान से पूछा गया कि क्या उन्हें विक्की पर क्रश है, तो सना ने हंसते हुए अफवाहों को ना कर दिया और कहा, “अगर मुझे क्रश होता ना, तो मैं पिछले हफ्ते उसे नॉमिनेट नहीं करती. विक्की जैन के साथ मेरे हमेशा से ट्रस्ट इश्यू रहे हैं. सना ने स्पष्ट किया कि उन्होनें कुछ भी गलत नहीं किया है. कैमरे के सामने विक्की का हाथ पकड़ने को लेकर उनहोनें कहा, ”मैं इतना नीचे नहीं गिर सकती. अगर ऐसा होता तो आपने मुझे उसके साथ चौबीसों घंटे देखा होता, क्योंकि वो भी मेरे साथ समय बिताना पसंद करता था, लेकिन मैं उसके साथ ज्यादा नहीं बैठती थी.” निकलने से पहले, सना ने बिग बॉस 17 के होने वाले विनर के लिए कहा कि, ”मैं सच में चाहती हूं कि अंकिता जीते, क्योंकि वो सच में अच्छी है, और उसने मेरे पूरे जर्नी में मेरा साथ दिया है.” बता दें कि बिग बॉस के सफर में अभी कुल 7 हफ्ते बाकी हैं. इस शो का फिनाले जनवरी के अंत तक होने की संभावना है. शो को जीतने के रेस में अभी विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, नील भट्ट , ऐश्वर्या शर्मा, अनुराग डोभाल, मन्नारा, खानजादी , ईशा, अभिशेख, समर्थ एवं अन्य कंटेस्टेंट्स लगे हुए हैं . फैंस को बेसबरी से इंतजार है ये जानने का कि इस बार बिग बॉस 17 की ट्राफी कौन लेकर जाएगा.
रिपोर्ट- पुष्पाजंलि