Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Bhool Bhulaiyaa 3: तृप्ति डिमरी को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है. एक्ट्रेस को फिल्म एनिमल ने जबरदस्त स्टारडम तक पहुंचाया, जिससे वह रातों-रात ‘नेशनल क्रश’ और सेंसेशन बन गईं. हर कोई उनका दीवाना हो गया. बैड न्यूज और विकी विद्या का वो वाला वीडियो के बाद, वह इस साल अपनी तीसरी रिलीज, भूल भुलैया 3 के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. हॉरर-कॉमेडी दिवाली के मौके पर दस्तक देगी. इसमें कार्तिक आर्यन संग उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भूल-भूलैया 3 के लिए तृप्ति मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी. जी हां अनीस बज्मी ने खुद इस बात का खुलासा किया.
भूल भूलैया 3 के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी तृप्ति डिमरी
अनीस बज्मी ने न्यूज 18 संग बातचीत में कहा, ऐसा नहीं है कि भूल-भूलैया 3 बनाने के वक्त हमारे मन में हमेशा तृप्ति रहती थी. हमें कई फैक्टर्स पर विचार करना पड़ा और फिर एक दिन वह मेरे दिमाग में आई और हमने सोचा, क्यों नहीं, उन्हें कास्ट किया जा सकता है?” निर्देशक ने कहा, तृप्ति ने एनिमल में शानदार काम किया है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह रातोंरात सेंसेशन बन गई थी. आज जो पॉपुलैरिटी और सफलता उनके पास है, वो उनकी कई सालों की मेहनत का फल है. वह पिछले सात-आठ सालों से फिल्म इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत कर रही हैं. उन्होंने वाकई अच्छा काम किया है, चाहे वह बुलबुल हो या काला.”
तृप्ति डिमरी की तारीफ में क्या बोले अनीज बज्मी
तृप्ति डिमरी की तारीफ करते हुए अनीज बज्मी ने कहा, “हर कोई मेहनत करता है, लेकिन कभी-कभी भाग्य उनका साथ नहीं देता है. इसका ये मतलब नहीं है कि उस इंसान में काबिलियत नहीं है या फिर उसकी मेहनत बर्बाद हो गई. तृप्ति एक अच्छी अभिनेत्री, एक प्यारी इंसान, मेहनती और अच्छी दिखने वाली महिला है. उनके साथ काम करना भी बहुत आसान है. जब तृप्ति मेरे दिमाग में आई और फिर मैं उनसे मिला, तो मुझे एहसास हुआ कि वह कार्तिक के साथ वास्तव में अच्छी लगेगी.”
कब अनीस के दिमाग में आई तृप्ति
अनीस बज्मी ने कहा, तृप्ति का नाम तब मेरे दिमाग में आया, जब मैं ये फाइनल कर रहा था कि कार्तिक आर्यन के साथ किस अभिनेत्री ने पहले काम नहीं किया है. मैं फ्रेश जोड़ी बनाना चाहता था. तृप्ति बेस्ट डिसीजन थी और जब दर्शक फिल्म देखेंगे तो वह भी यही कहेंगे कि अनीस भाई, तृप्ति के बारे में आप बिल्कुल सही थे. इस किरदार के लिए उनसे बेहतर अभिनेत्री कोई नहीं हो सकती थी.
Also Read:Bhool Bhulaiyaa 3: रूह बाबा की बड़ी मुश्किल, जब फिल्म में 1 या 2 नहीं होगी, 5 मंजुलिका