Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Bhool Bhulaiyaa 2 title song: भूल भुलैया 2 का टाइटल सॉन्ग आज रिलीज हो गया है. इसमें कार्तिक आर्यन काले रंग के सूट में नजर आ रहे है. कार्तिक टैप डांसिंग और मूनवॉक करते हुए कमाल का डांस कर रहे है. सॉन्ग के बीट्स काफी कैची है और ये ओरिजिनल सॉन्ग से काफी अलग है. गाने को नीरज श्रीधर ने गाया था, लेकिन इसके म्यूजिक को तनिष्क बागची और प्रीतम रीक्रिएट किया है. साथ ही मैंडी गिल ने कुछ लाइन्स गाने में डाले है. बता दें कि फिल्म में कार्तिक रूह बाबा का रोल निभा रहे है. उनके अलावा मूवी में कियारा आडवाणी, संजय मिश्रा, राजपाल यादव है और ये 20 मई को रिलीज हो रही है.