बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अब इस फिल्म का नया गाना ‘हम नशे में तो नहीं’ रिलीज हो गई है. गाने में कियारा और कार्तिक एक दूसरे संग रोमांस करते दिख रहे हैं. दोनों की कमेस्ट्री जबरदस्त लग रही है. आपको बता दें कि यह फिल्म 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल है. गाने को तुलसी कुमार और अरिजीत सिंह ने गाया है. वहीं इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया है. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.