Bhool Bhulaiyaa 2 De Taali Song: भूल भुलैया 2 का नया गाना दे ताली आज रिलीज हो गया. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी का ये सॉन्ग काफी कैची है. इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया है और गाने के बोल अमिताभ भटाचार्या ने लिखा है. यो यो हनी सिंह, अरमान मलिक और शाश्वत सिंह ने इस गाने को गाया है. अबतक गाने पर लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए है और ये बढ़ रहा है. दोनों की केमेस्ट्री गाने में काफी जच रही है. इससे पहले भूल भुलैया 2 का टाइटल सॉन्ग और हम नशे में तो नहीं रिलीज हो चुका है. बता दें कि फिल्म 20 मार्च 2022 को रिलीज हो रही है.