Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
अक्षय कुमार की फिल्म भूल भूलैया एक बड़ी हिट मिली थी. अब जल्द ही इस फिल्म का दूसरा भाग भूल भूलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) रिलीज होने वाला है. इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. टीजर में कार्तिक आर्यन का जबरदस्त अंदाज देखने को मिला. अब कियारा आडवाणी के लुक के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू (Tabu) ने का फर्स्ट लुक जारी किया गया है. तब्बू के इस लुक ने फैंस और फॉलोअर्स का दिल जीत लिया. शेयर किए गए इस वीडियो में एक्ट्रेस काफी डरी और खौफ से भरी नजर आ रही हैं.
तब्बू ने इंस्टाग्राम पर भूल भूलैया 2 से अपना पहला मोशन लुक शेयर किया. जिसमें उनके चेहरे पर एक डरावने भाव दिख रहे हैं. अभिनेत्री के पीछे एक मिरर देखने को मिल रहा है. जिसमें खुले बालों के साथ एक भूतिया आकृति का प्रतिबिंब होता है. लेकिन जो चीज आपके साथ रहने वाली है वह है आइकॉनिक गाना ‘आमी जे तोमर’ जिसे बैकग्राउंड में बजते हुए सुना जा सकता है.
तब्बू ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, एक शैतान या एक परी? या बीच में कहीं…! इस सवाल के साथ ही एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर सस्पेंस और बढ़ा दिया है. इससे एक दिन पहले कियारा आडवाणी ने भी अपना पहला लुक रिवील किया था. वे भी वीडियो में डरी-सहमी दिख रही है.
Also Read: Bhool Bhulaiyaa 2 Teaser: हांटेड हवेली का फिर से खुलेगा दरवाजा, अलग लुक में दिखे कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू अभिनीत प्रसिद्ध फिल्म निर्माता अनीस बज़्मी की आगामी निर्देशित फिल्म भूल भुलैया 2 एक बिग बजट मूवी है. यह अक्षय कुमार की 2007 की रिलीज भूल भुलैया की अगली कड़ी है. हाल ही में कियारा ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक जारी करने के बाद सुर्खियां बटोरीं और अब, तब्बू ने फैंस के उत्साह को भी बढ़ा दिया है.