Pawan Singh New Song: फिर पावर स्टार का वबंडर, बथर्डे के 24 घंटे में ही ‘आरा के ओठलाली’ ने रिकॉर्ड किए ध्वस्त
Bhojpuri Song : भोजपुरी गायक व अभिनेता रितेश पांडेय इस गर्मी के मौसम में अपने चाहने वालों के लिए ‘आम दशहरी’ लेकर आ गये हैं. यह उनका नया म्यूजिक वीडियो है, जिसे उन्होंने शिवानी सिंह के साथ गाया है. इस गाने को रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. रिलीज के साथ यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है.
इस गाने में रितेश पांडेय के साथ वन्नू द ग्रेट का दिलकश अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है. गाने में दिखाया गया है कि जीजाजी बहुत दिनों बाद ससुराल जाते हैं, जहां शाली उनका जोरदार स्वागत करती है.
मस्ती भरे अंदाज में फिल्माया गया यह गाना रिलीज के साथ करीब एक लाख व्यूज तक पहुंच गया है. फैंस सुपर स्टार रितेश पांडेय के आवाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
अपने नये म्यूजिक वीडियो ‘आम दशहरी’ को लेकर रितेश पांडेय कहते हैं कि गर्मियों में आम का मजा कौन नहीं लेना चाहता है भला! गाने के जरिये हमने मनोरंजन का भरपूर रसीला स्वाद लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की है. उम्मीद है इसका स्वाद दर्शकों को खूब भायेगा. इस गाने में मेरे साथ शिवानी सिंह ने बेहतरीन काम किया है. अब आप सभी से आग्रह है कि आप इस गाने को देखें और अपना खूब प्यार दें.
Also Read : Bhojpuri Song : अक्षरा सिंह की हर ‘अदा कातिलाना’, नया वीडियो देखेंगे तो दिल हार बैठेंगे
आपको बता दें कि रितेश पांडेय और शिवानी सिंह का गाना ‘आम दशहरी’ यूट्यूब पर 29 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने का म्यूजिक वीडियो बेहद दिलचस्प है. इस गाने के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. गीतकार नीरज निर्मल हैं. संगीतकार प्रकाश सोनी हैं. वीडियो डीके सिंह हैं. डिजिटल रिशु पांडे हैं.
Also Read : Bhojpuri Cinema : 11 मई को वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में देखिए काजल राघवानी स्टारर ‘यशोदा का नंदलाला’