Pakduwa Biyah: मांग में सिंदूर लगाए नजर आई रक्षा गुप्ता, अंकुश राजा के साथ रोमांटिक तसवीरें वायरल
भोजपुरी वेब सीरीज 'पकड़उवा बियाह' से कुछ तसवीरें सामने आई है. तसवीरों में एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता सिंदूर लगाए दिख रही है. बता दें कि 'पकड़उवा बियाह' की शूटिंग अयोध्या में हो रही है. इसमें अंकुश राजा और मिस जम्मू अनारा गुप्ता भी है.
Pakduwa Biyah: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के स्टार अंकुश राजा इन दिनों भोजपुरी वेब सीरीज ‘पकड़उवा बियाह’ (Pakduwa Biyah) को लेकर खबरों में है. वेब सीरीज को लेकर अपडेट आते रहते है. इस बीच उनकी तसवीरें रक्षा गुप्ता के साथ वायरल हो रही है. तसवीर में रक्षा सिंदूर लगाए दिख रही है. उन्हें देख फैंस कयास लगाने लगे कि कहीं एक्ट्रेस ने शादी तो नहीं कर ली ना.
रक्षा गुप्ता की तसवीरेंभोजपुरी वेब सीरीज ‘पकड़उवा बियाह’ में रक्षा गुप्ता मुख्य भूमिका निभा रही है. इस बीच एक्ट्रेस की शादीशुदा वाली फोटो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है. हालांकि फैंस को बता दें कि ये तसवीरें उनकी शूटिंग की है और उन्होंने कोई शादी नहीं की है. यह तसवीर अपकमिंग भोजपुरी वेब सीरीज ‘पकड़उवा बियाह’ की है. इसकी शूटिंग इन दिनों अयोध्या में जोर शोर से चल रही है. तसवीर में अंकुश के साथ रक्षा की जोड़ी जम रही है.
वेब सीरीज ‘पकड़उवा बियाह’ में अंकुश राजा, रक्षा गुप्ता के अलावा मिस जम्मू अनारा गुप्ता भी है. पिछले दिनों अंकुश राजा की तस्वीर मिस जम्मू अनारा गुप्ता के साथ भी वायरल हुई थी. फोटोज में अनारा मैरिड वुमन के गेटअप में दिखी थी और अंकुश के साथ उन्होंने जमकर पोज दिए थे. उन दोनों की जोड़ी देख फैंस उनपर फिदा हो गए थे.
अंकुश राजा ने वेब सीरीज ‘पकड़उवा बियाह’ के बारे में कहा कि यह सीरीज काफी रोचक है और इसकी शूटिंग में हमें खूब मजा भी आ रहा है. रक्षा प्रतिभाशाली और स्टनिंग एक्ट्रेस हैं. हम लोग सेट को खूब एंजॉय कर रहे हैं. उम्मीद है हमारी केमेस्ट्री और यह सीरीज लोगों को खूब पसंद आने वाली है.
इसपर रिलीज होगी ‘पकड़उवा बियाह’गौरतलब है कि यशी फिल्म्स के बैनर तले बन रही चौपाल ओटीटी के वेब सीरीज ‘पकड़उवा बियाह’ इन दिनों सुर्खियों में है. यह भोजपुरी का पहला वेब सीरीज है, जिसका निर्माण अभय सिन्हा कर रहे हैं. इसके निर्देशक विकास तिवारी ‘विक्की’ हैं और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म चौपाल पर रिलीज किया जाएगा. लेखक कुमार देव सिंह, डायलॉग सुरेंद्र मिश्रा और गौरव कुमार गुड्डू का है.