Pawan Singh New Song: फिर पावर स्टार का वबंडर, बथर्डे के 24 घंटे में ही ‘आरा के ओठलाली’ ने रिकॉर्ड किए ध्वस्त
लॉलीपॉप लागेलु गाने से फेमस हुए भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह का हाल में लांच किया गया म्यूजिक वीडियो ”कमरिया हिला रही है…” जोरदार तरीके से हिट हो रहा है. इस गीत में अभिनय तो पवन सिंह कर ही रहे हैं, साथ ही उन्होंने इस गाने को खुद ही आवाज भी दी है. पवन सिंह के साथ इस गाने में प्रसिद्ध डांसर लॉरेन गॉटलिब भी अपना जलवा बिखेर रही हैं. पवन सिंह के इस पहले हिंदी मेनस्ट्रीम ट्रैक को उनके फैन्स के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
इस म्यूजिक वीडियो को जस्ट म्यूजिक के यूट्यूब अकाउंट से 24 फरवरी को अपलोड किये जाने के बाद से अब तक ढाई करोड़ से अधिक बार इसे देखा जा चुका है. अब तक इसे 26,186,553 लोग इस गाने को देख चुके हैं. गाने को प्रचारित करने के लिए सिंगापुर स्थित बिगो टेक्नालॉजी पीटीई लिमिटेड के शार्ट वीडियो क्रिएशन मंच ‘लाईकी’ ने जैकी भगनानी के जस्ट म्यूजिक से हाथ मिलाया है.