Akansha Puri संग जिम वर्कआउट वाले वीडियो पर हंगामा होने पर खेसारी लाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अब लोगों को…
खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी का एक जिम वाला वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था. वीडियो पर खूब हंगामा भी मचा था. अब इसपर खेसारी ने रिएक्ट किया है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/Khesari-Lal-Yadav-1-1024x640.jpg)
Khesari Lal Yadav And Akansha Puri Gym Workout Video: भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी इन दिनों चर्चा में हैं. कुछ दिन पहले उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें खेसारी और आकांक्षा जिम में एक साथ वर्कआउट करते दिखे थे. जिस तरह से दोनों लटककर साथ में एक्सरसाइज कर रहे थे, उसे लेकर यूजर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. वीडियो पर कई लोगों ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया. अब इसपर खेसारी ने रिएक्ट किया है.
खेसारी लाल यादव ने कही ये बात
खेसारी लाल यादव का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में वह आकांक्षा पुरी के साथ जिम वाले वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कहते हैं, मेरा और आकांक्षा पुरी जी का एक ट्रेनिंग वीडियो सामने आया था. सबने देखा होगा. सबको लगता है कि ये बहुत ही अश्लील है. मुझे तो वह मेरा जिम का काम लग रहा था. मैंने तो उसके हिसाब से किया. अब लोगों को गलत लगता है तो मेरा क्या. फिर एक्टर मजाकिया अंदाज में बोलते हैं, ‘हम संतोष पागल ना हईं.’
आकांक्षा और खेसारी के इस गाने को 1 मिलियन मिले व्यूज
‘बिग बॉस’ फेम आकांक्षा पुरी और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का गाना ‘चुम्मा चुम्मा’ 9 सितंबर को रिलीज हुआ था. इस गाने पर अबतक 1 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. ये गाना फिल्म ‘राजाराम’ का है और इस मूवी से एक्ट्रेस भोजपुरी सिनेमा में कदम रख रही है. ‘चुम्मा चुम्मा’ सॉन्ग में खेसारी और आकांक्षा की केमेस्ट्री देखते ही बन रही है. आकांक्षा के पास अग्नि परीक्षा करके एक और मूवी है. बता दें कि खेसारी ने कई जबरदस्त फिल्में की है, जिसमें साजन चले ससुराल, जान तेरे नाम, दिल ले गई ओढ़िनया वाली, नागिन, लहू के दो रंग, दूध का कर्ज, प्यार झुकता नहीं शामिल है.