Pawan Singh New Song: फिर पावर स्टार का वबंडर, बथर्डे के 24 घंटे में ही ‘आरा के ओठलाली’ ने रिकॉर्ड किए ध्वस्त
Sawan Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव के गाने सोशल मीडिया पर गर्दा मचा देते है. खेसारी का नया गाना ‘कोका कोला बोलबम’ (Coca Cola Bolbam) रिलीज होने के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने Gannayak Films के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है औऱ इसपर तेजी से व्यूज आ रहे है. सावन आने वाला है और ये गाना इसे ही ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसे खेसारी लाल और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. वीडियो में खेसारी और एक्ट्रेस रानी है. इसके बोल प्रकाश बारूद ने लिखा है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर सरविंद मलहार है. गाने पर अबतक 2,736,986 व्यूज आ गए है. हाल ही में एक्टर का सॉन्ग ‘दिल दीवाना’ रिलीज हुआ था, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता दिखी थी. इसे खेसारी और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया था. इसके अलावा खेसारी और अक्षरा सिंह के गाने ‘सुनामी’ ने इंटरनेट पर सुनामी ला दिया था. ये गाना हिन्दी में था और इसका म्यूजिक सलीम-सुलेमान ने दिया था. बता दें कि खेसारी आए दिन अपने नये गाने रिलीज करते रहते है. उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है.