Bhojpuri Hit Song : भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. खेसारी और काजल इस वीडियो में गाना ‘पागल बनाइबे का रे पतरकी’ पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो को यूट्यूब पर 199,840,054 बार देखा जा चुका हैं.

भोजपुरी गाना ‘पागल बनाइबे का रे पतरकी’ को खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है. इसका संगीत दिया है धनंजय मिश्रा ने और लिखा है आजाद सिंह ने. वहीं, ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘दबंग सरकार’ का आइटम नंबर है.

हालांकि ये पुराना वीडियो है फिर भी खेसारी और काजल के फैंस इसे खूब देख रहे है. गाने में काजल राघवानी काफी बोल्ड नजर आ रही हैं जबकि खेलारी भोजुपरिया कैरेक्टर में हैंडसम नजर आ रहे हैं. फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में खेसारी लाल यादव मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इसमें उन्होंने पुलिसवाले का रोल निभाया था. उनके इस रोल को भी काफी पसंद किया गया था.

Also Read: इस गाने पर खेसारी लाल के साथ रोमांस करती दिखी काजल राघवानी, सोशल मीडिया पर छा गया VIDEO

इसके अलावा खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का ‘दिलवे में धंस गइलू’ गाना भी खूब देखा जा रहा है. भोजपुरी फिल्म दिलवाले के इस गाने में अक्षरा सिंह का बिंदास अंदाज और खेसारी लाल यादव का डांस दोनों ही दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. इस गान को वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया.

वहीं, गाने में स्वर खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह के हैं और इसे आजाद सिंह ने लिखा है. फिल्म में स्टार कास्ट की बात की जाए तो खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह, संजय पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं. अक्षरा और खेसारी लाल के गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं.

Also Read: खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के इस गाने ने मचाया तहलका, दोनों की केमिस्ट्री लगा रही सोशल मीडिया पर आग

Posted By- Divya Keshri