Bhojpuri Song, Khesari Lal Yadav: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और ब्यूटी क्वीन काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है. दोनों की जोड़ी पर्दे पर तहलका मचा देती है. यूट्यूब पर आए दिन इनके गाने वायरल होते रहते है. फैंस इनके हर गाने पर जमकर प्यार बरसाते है. इन दिनों खेसारी और काजल का एक रोमांटिक भोजपुरी गाना ‘बलमुआ हो तोहरा से प्यार हो गईल’ वायरल हो रहा है. इस सॉन्ग को कल्पना और खेसारी लाल यादव ने मिलकर गाया है. अब तक गाने पर 34,173,415 पर व्यूज आ चुके है औऱ ये बढ़ते ही जा रहा है.