Bhojpuri Song Tohar Hothwa Laagela Chaklate– भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी फैंस को खूब भाती है. इनकी जोड़ी भोजपुरी फिल्म जगत में भी काफी मशहूर है. हाल ही में खेसारी लाल और काजल का गाना ‘तोहर होठवा लागेला चाकलेट’ (Tohar Hothwa Laagela Chaklate) सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. गाना इतना जबरदस्त है कि लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे है.

सुपरहिट गाने ‘तोहर होठवा लागेला चाकलेट…’ पर काजल राघवानी कमाल का डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस गाने में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का रोमांस दर्शकों को दीवाना बना रहा है. ये गाना सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘संघर्ष’ का है. यूं तो इस फिल्म के सभी गाने धमाकेदार हिट हुए हैं, लेकिन इसके गाने ‘तोहर होठवा लागेला चाकलेट’ को दर्शकों का कुछ ज्यादा ही प्यार मिला है. इस गाने में को अब तक 891,893 व्यूज मिले हैं.

इस गाने में खेसारी लाल यादव पिंक कुर्ते में नजर आ रहे है तो वहीं काजल राघवानी ब्लू साड़ी में दिखाई दे रही है. हमेशा की तरह इस गाने में भी दोनों की केमिस्ट्री शानदार लग रही है. काजल इस गाने में खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही हैं और बेहद हॉट दिख रही हैं. उन्होंने इस गाने में खेसारी के साथ कई बोल्ड सीन भी दिए हैं.

Also Read: खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के इस गाने ने मचाया तहलका, दोनों की केमिस्ट्री लगा रही सोशल मीडिया पर आग

इसके अलावा खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का ‘दिलवे में धंस गइलू’ गाना भी खूब देखा जा रहा है. भोजपुरी फिल्म दिलवाले के इस गाने में अक्षरा सिंह का बिंदास अंदाज और खेसारी लाल यादव का डांस दोनों ही दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. इस गान को वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया.

वहीं, गाने में स्वर खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह के हैं और इसे आजाद सिंह ने लिखा है. फिल्म में स्टार कास्ट की बात की जाए तो खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह, संजय पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं. अक्षरा और खेसारी लाल के गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं.

Posted By- Divya Keshri