Pawan Singh New Song: फिर पावर स्टार का वबंडर, बथर्डे के 24 घंटे में ही ‘आरा के ओठलाली’ ने रिकॉर्ड किए ध्वस्त
Doli Saja Ke Rakhna: भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav), आम्रपाली दुबे और विजनरी निर्देशक रजनीश मिश्रा की फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ (Doli Saja Ke Rakhna) का रिलीज डेट सामने आ गया है. ये मूवी 2 सितंबर से देश भर में रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हुआ था, जिसे सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘डोली सजा के रखना’
खेसारीलाल यादव, आम्रपाली दुबे और निर्देशक रजनीश मिश्रा की फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ पिता-पुत्र के मार्मिक रिश्तों पर आधारित कहानी वाली फिल्म है. इसे रजनीश मिश्रा ने अपने अंदाज में उतारा है. उनके निर्देशन में बनी इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि रजनीश की फिल्मों को हर वर्ग के दर्शक पसंद करते हैं और पूरे परिवार के साथ सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखते हैं.
2 सितंबर को रिलीज हो रही ‘डोली सजा के रखना’
फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ के गीत – संगीत और संवाद को लेकर भी कहा जा रहा है कि यह दर्शकों के जेहन में उतर जाने वाली है. यह फिल्म 2 सितंबर से देश भर में रिलीज हो रही है. इस फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर रेणु विजय फिल्म्स के निशांत उज्ज्वल हैं, जो आज के समय में सबसे अच्छे वितरक माने जाते हैं. इसके लिए तैयारियां भी जोर शोर से चल रही है.
फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ में है ये स्टार
फिल्म ‘डोली सजा के रखना’, एसआरके म्यूजिक फिल्म्स प्रस्तुत व रौशन सिंह, शर्मिला आर सिंह द्वारा निर्मित हैं. इस फिल्म में खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे के साथ रक्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनूप अरोड़ा, समर्थ चतुर्वेदी, फलक नाज़, बिना पांडेय और दिलकश मुख्य भूमिका में हैं. देव पांडेय का भी फ़िल्म में योगदान रहा है. फिल्म का खूबसूरत संगीत रजनीश मिश्रा, छोटे बाबा और आर्या शर्मा का है. लिरिक्स प्यारेलाल यादव, सुमित सिंह चंद्रवंशी, कृष्णा बेदर्दी, विजय चौहान, प्रफुल्ल तिवारी, छोटू और गोलू यादव का है. पी आर ओ रंजन सिन्हा व अखिलेश सिंह है. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और प्रसुन्न यादव हैं.