Bhojpuri Film : यश कुमार स्टारर ‘इत्तेफाक’ का ट्रेलर जारी, दिखेगी त्रिकोणीय प्रेम की कहानी
फिल्म ‘इत्तेफाक’ विदेशों में रहनेवाले भोजपुरी भाषी लोगों की कहानी कहती है, जो त्रिकोणीय प्रेम पर आधारित है. यह फिल्म प्यार में उलझे रिश्तों की हकीकत बयां करती है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/ittefaq-bhoj-film2-1024x549.jpeg)
Bhojpuri Film : भोजपुरी भाषी लोग आज दुनिया के कोने-कोने में बसे हुए हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री भी अब ग्लोबल हो रही है. पूरी तरह से लंदन में फिल्मायी गयी भोजपुरी फिल्म ‘इत्तेफाक’ का ट्रेलर रापचिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है. एक्टर यश कुमार के साथ इसमें एक्ट्रेस शुभी शर्मा और अर्शिया अर्शी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी. वहीं फिल्म के निर्माता बलेश जैन और स्वाति झाब हैं और निर्देशन अजय श्रीवास्तव का है, जो इससे पहले भी कई हिट भोजपुरी फिल्म दे चुके हैं.
Also Read : Bhojpuri Actress Affairs: इन भोजपुरी अभिनेत्रियों का शादीशुदा एक्टर्स पर आया दिल, एक ने तो कर लिया था किस
लंदन के खूबसूरत लोकेशन में शूट गयी है यह फिल्म
यह फिल्म विदेशों में रहनेवाले भोजपुरी भाषी लोगों की कहानी कहती है, जो त्रिकोणीय प्रेम पर आधारित है. यह फिल्म प्यार में उलझे रिश्तों की हकीकत बयां करती है.
निर्देशक अजय श्रीवास्तव बताते हैं कि फिल्म की प्लॉटिंग बहुत इंटरेस्टिंग है, जिसमें मनोरंजन के सभी मसाले दर्शकों को मिलेंगे. वहीं इसके डायलॉग व गाने भी दिलकश बन पड़े हैं. यह पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है, जिसे लंदन के खूबसूरत लोकेशन में शूट किया गया है. इसमें दर्शकों को बॉलीवुड फिल्म का एहसास मिलेगा. पूरी टीम ने जबरदस्त मेहनत की है. महज कुछ ही घंटों में इसे 30,000 से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और फिल्म को लेकर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक फैंस ने तो उत्सुकता में पूछा कि यह कब रिलीज होगी, जल्दी से रिलीज डेट बता दो प्लीज!
यहां देखिए भोजपुरी फिल्म ‘इत्तेफाक’ का ट्रेलर
पीआरओ रंजन सिन्हा, के अनुसार, कैप्टन म्यूजिक द्वारा निर्मित फिल्म ‘इत्तेफाक’ में अमित शुक्ला, अयाज खान, संजय वर्मा और अनूप अरोड़ा भी अहम भूमिकाओं में नजर आयेंगे. इसकी स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग सुरेंद्र मिश्रा ने लिखा है, जबकि एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अनिल कुमार सिंह हैं. फोटोग्राफी प्रमोद पांडे की है और संगीत छोटे बाबा ने दिया है. कोरियोग्राफर सेवकमेव लाल गुप्ता हैं. फिलहाल फिल्म के रिलीज डेट के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
Also Read : Bhojpuri Film : ओटीटी चौपाल ला रही है भोजपुरी की धांसू फिल्म ‘दरार 2’