इस भोजपुरी एक्टर ने ‘स्पाइडरमैन’ में निभाया ये अहम रोल
पॉपुलर ऐक्टर और राजनेता रवि किशन आज कोई पहचान के मोहताज नहीं हैं. भोजपुरी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों में रवि अपना सिक्का चला चुके हैं.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Untitled-design-22-2-1024x683.jpg)
रवि किशन भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक प्रमुख अभिनेता हैं और उन्होंने अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई है. क्या आप जानते हैं कि उन्होंने हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर मैन 3 (Spider Man 3) में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी? चलिए, रवि किशन के जन्मदिन(Ravi Kishan Birthday) के इस स्पेशल दिन पर इस विषय को और विस्तार से समझते हैं.
साल 2007 में हॉलीवुड सुपरस्टार टॉबी मैग्वायर की फिल्म स्पाइडर मैन 3 रिलीज हुई थी. इंडियन दर्शकों के बीच भी इस स्पाइडर-मैन फिल्म ने बहुत पसंद की गई और इसकी सफलता बड़ी थी. इस फिल्म में अभिनेता रवि किशन की भूमिका ने भी बड़ी चर्चा का विषय बना.
रवि किशन ने भोजपुरी में की थी डबिंग
मैग्वायर की स्पाइडर मैन 3 को भोजपुरी में डब किया गया था, जिससे यह पहली बार था कि किसी हॉलीवुड फिल्म को भोजपुरी भाषा में पेश किया गया. इस फिल्म में रवि किशन ने पीटर पारकर के किरदार को अपनी बुलंद आवाज़ दी.रवि ने पर्दे के पीछे से स्पाइडर-मैन 3 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी दमदार भोजपुरी आवाज ने इस हॉलीवुड फिल्म में अपनी खासियत जताई। यहां तक कि हॉलीवुड के स्टार टॉम हॉलैंड की फिल्म स्पाइडर मैन-नो वे होम (Spider-Man: No Way Home) भी भोजपुरी भाषा में डब की गई थी.
टीवी सीरियल और ओटीटी में भी है एक्टिंग
हिंदी सिनेमा में भी रवि किशन ने तेरे नाम और लक जैसी कई शानदार फिल्मों से फैंस के दिलों को जीत लिया है. उन्हें सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ से बॉलीवुड में खास पहचान मिली थी. साल 1992 में उन्होंने हिंदी फिल्म ‘गिरफ्त’ से अपना अभिनय करियर शुरू किया था. फिल्मों के अलावा, वेब सीरीज के दौरान भी उन्होंने अपने एक्टिंग कौशल से चमकाया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनकी वेब सीरीज जैसे ‘रंगबाज’, ‘हंसमुख’, ‘खाकी-द बिहार चैप्टर’ और ‘मामला लीगल है’ ने दर्शकों को मनोरंजन प्रदान किया है. उन्होंने कई टीवी सीरियलों में भी अभिनय किया है, जैसे कि माइथोलॉजिकल शो ‘जय हनुमान’ में भगवान श्री कृष्ण का किरदार और रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन-1’ में कंटेस्टेंट के रूप में.
Also Read: Ravi Kishan Birthday: कभी रामलीला में सीता का रोल निभाए थे रवि, ऐसे बने भोजपुरी के सुपरस्टार
Also Read: ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बाद क्या थी सलमान खान की हालत, रवि किशन ने बताया पूरा सच