Pawan Singh New Song: फिर पावर स्टार का वबंडर, बथर्डे के 24 घंटे में ही ‘आरा के ओठलाली’ ने रिकॉर्ड किए ध्वस्त
आजकल भोजपुरी सॉन्ग्स का क्रेज हिंदी गानों से भी अधिक बढ़ रहा है. सोशल मीडिया पर भी भोजपुरी गानों पर वीडियो बहुत बन रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव (निरहुआ) और आम्रपाली दुबे की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आती है. इन दोनों स्टार्स की फिल्में और गाने फैंस के दिलों में बहुत अच्छी छाप छोड़ते हैं.
आम्रपाली दुबे का नाम इसी सूची में शामिल है और उनके अभिनय से लोग प्रभावित हैं.
वर्तमान में उनके नए और पुराने वीडियो फिर से वायरल हो रहे हैं. ये गाना फिल्म ‘संयोग’ में है. इस वीडियो में उन्हें समुद्र किनारे रोमांस करते हुए देखा जा रहा है. हम ‘पजरवा सट ना’ नामक गाने की बात कर रहे हैं. उस वीडियो में आप दोनों को समुद्र किनारे रोमांस करते हुए देख सकते हैं. वह गाना जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘पजरवा सट ना’ है.
Also Read- Bhojpuri Film : कांस के लिए राजपाल यादव ने जारी किया फिल्म ‘संयोग’ का पोस्टर व ट्रेलर
Also Read- आम्रपाली दुबे का ”निरहुआ हिंदुस्तानी” पर उमड़ा प्यार