Pawan Singh New Song: फिर पावर स्टार का वबंडर, बथर्डे के 24 घंटे में ही ‘आरा के ओठलाली’ ने रिकॉर्ड किए ध्वस्त
भोजपुरी गानों की दुनिया में इन दिनों साड़ियों पर कई हिट गाने लिखे जा रहे हैं. हाल ही में मरून कलर साड़ी गाना काफी लोकप्रिय हो रहा है, जिसमें दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे नजर आ रहे हैं. इस गाने को यूट्यूब पर 15 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इस बीच, भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह का नया गाना “बुलूकिया” भी यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. इस गाने को पवन सिंह और शिवानी सिंह ने गाया है, और इसमें पवन सिंह के साथ क्वीन शालिनी नजर आ रही हैं.
यूट्यूब पर आए हैं इतने व्यूज
पवन सिंह और शिवानी सिंह का भोजपुरी सॉन्ग “बुलूकिया” 21 जून को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था. तब से अब तक इस गाने को दो करोड़ 40 लाख से अधिक हिट्स मिल चुके हैं. इस गाने को दी गई लाइक्स की संख्या भी साढ़े चार लाख के पास पहुंच गई है, इससे यह स्पष्ट होता है कि दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया है.
फैंस का रिएक्शन
क्वीन शालिनी ने पवन सिंह के साथ गाने “सड़िया बुलूकिया” में अपनी खासियत बिखेरी हैं. इस भोजपुरी गाने के बोल निक्की निहाल ने लिखे हैं, और म्यूजिक कंपोज प्रियांशु सिंह ने किया है. दीपक सिंह ने इस गाने का कॉन्सेप्ट तैयार किया है. “सड़िया बुलूकिया” के फैंस इसे बहुत पसंद कर रहे हैं. एक कमेंट में लिखा है कि “पवन और पवन सिंह को कोई नहीं रोक सकता, वे शेर की तरह हैं और शेर बने रहेंगे.” दूसरे फैंस ने लिखा है, “दबदबा था, है और रहेगा, पवन भईया का।” एक और कमेंट में उल्लेख है, “बहुत खुशी हुई भैया, इतने समय बाद पुराने अंदाज में देखकर.”
Also Read- पावर स्टार का नया गाना हुआ रिलीज, ‘रंगदारी’ में पवन सिंह दिख रहे राउडी
Also Read- Bhojpuri Film : पवन सिंह के धाकड़ अंदाज व एक्शन से भरपूर ‘सूर्यवंशम’ का ट्रेलर हुआ जारी