Pawan Singh New Song: फिर पावर स्टार का वबंडर, बथर्डे के 24 घंटे में ही ‘आरा के ओठलाली’ ने रिकॉर्ड किए ध्वस्त
Bhojpuri Navratri Song : शारदीय नवरात्र 17 अक्टूबर 2020 से शुरू हो चुका है. आज नवरात्रि का दूसरा दिन है. इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की आराधना की जाती है. इस खास मौके पर हर जगह मां का भक्ति गीत सुनाई दे रहे है. ऐसे में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने अपना नया देवी गीत ‘नौ दिन नवरात्र’ लॉन्च किया है. इसे पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. ‘नौ दिन नवरात्र’ के सॉन्ग के बोल अजय बच्चन ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने कंपोज किया है. यूट्यूब पर ये गाना आते ही छा गया है.