Pawan Singh New Song: फिर पावर स्टार का वबंडर, बथर्डे के 24 घंटे में ही ‘आरा के ओठलाली’ ने रिकॉर्ड किए ध्वस्त
Bhojpuri film Aashiqui Trailer: भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali dubey) की फिल्म ‘आशिकी’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया हैं. फिल्म में खेसारी और आम्रपाली की केमिस्ट्री फैंस को दीवाना बना रही है. फिल्म में खेसारी को एक्ट्रेस से प्यार हो जाता है और उसके बाद असली कहानी शुरू होती है. दोनों के प्यार के आगे सारा जमाना झुक जाता है.फिल्म में जात-पात को दिखाया गया है. ट्रेलर देखने से काफी दमदार लग रहा है.