Pawan Singh New Song: फिर पावर स्टार का वबंडर, बथर्डे के 24 घंटे में ही ‘आरा के ओठलाली’ ने रिकॉर्ड किए ध्वस्त
Bhojpuri Adda: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उनके गाने जैसे ही रिलीज होते हैं, वे तुरंत छा जाते हैं. खेसारी ने हाल ही में एक नया गाना रिलीज किया है, जो बहुत धांसू है और लोगों के बीच खूब चर्चाओं में है. यह गाना रिलीज होते ही ट्रेंडिंग बन गया है और विदेशी टच वाले इस भोजपुरी गाने को बार-बार देखा जा रहा है.
भोजपुरी बोले वाला गाना हुआ वायरल
इस गाने में खेसारी लाल यादव का भोजपुरिया दमखम देखने को मिलता है. वह इस गाने में भी भोजपुरी बोलने वालों का समर्थन करते नजर आ रहे हैं. इस नए गाने का नाम ‘भोजपुरी बोले वाला’ है, और इसमें कहा गया है कि “भोजपुरी बोले वाला केहु के गुलामी न करी.” गाने के लिरिक्स काफी वायरल हो रहे हैं और इसके बजते ही लोग झूम उठते हैं. गाने में खेसारी लाल बिल्कुल देसी अंदाज में नजर आ रहे हैं और बिहार के बारे में एक पापा की परी को बता रहे हैं, जो बिहारी होने पर उन पर तंज कसती है. इस गाने को 19 लाख लोग देख चुके हैं.
खेसारी लाल यादव इस गाने में लिट्टी चोखा का भी जिक्र करते हैं. ‘भोजपुरी बोले वाला’ गाने को खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने आवाज दी है. इस गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं और इसके म्यूजिक डायरेक्टर आर्य शर्मा हैं.
Also Read: Khesari Lal Yadav: गाना कमरिया लॉलीपॉप ने बनाया नया रिकॉर्ड, आपने देखा क्या?