Pawan Singh New Song: फिर पावर स्टार का वबंडर, बथर्डे के 24 घंटे में ही ‘आरा के ओठलाली’ ने रिकॉर्ड किए ध्वस्त
Bhojpuri Adda: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह जब भी कोई अपनी नई फिल्म या गाना लॉन्च करते हैं तो वो ट्रेंड करने लगती है. और यही वजह है कि इंडस्ट्री और फैंस उन्हें पावरस्टार कहकर पुकारती है. इस बीच एक्टर-गायक का एक गाना यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने का टाइटल ‘अंखिया में नासा बा’ है. ये गाना एक महीने पहले यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. जो अब दर्शकों का खूब प्यार बटोर रहा है. साथ ही गाने को अब तक करोड़ो में व्यूज मिल चुके हैं.
पवन सिंह का गाना 20 मिलियन पार
पवन सिंह का यह गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. साथ ही यूट्यूब पर इसे मिलियन में व्यूज मिल रहे हैं. अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 20 मिलियन व्यूज मिल गए हैं. ‘अंखिया में नासा बा’ गाने के एल्बम में पवन सिंह और आस्था सिंह की बहुत प्यारी सी केमिस्ट्री देने को मिल रही है. साथ ही आस्था सिंह की सादगी वीडियो में चार चांद लगा रहा है. पवन सिंह का यह गाना खासतौर पर युवाओं के बीच ज्यादा पॉपुलर हो रहा है.
गाने के बारे में
पवन सिंह और आस्था सिंह के इस बेहतरीन गाने पर फैंस कई रील्स और विडियोज बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं. इस गाने को पावरस्टार पवन सिंह और आव्या दुबे ने आवाज दिया है. वहीं, गाने के खुसुरात बोल प्रफ्फुल तिवारी ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है.