रानी चटर्जी आज भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा की मशहूर हस्ती हैं. उन्होंने कई बड़े भोजपुरी सितारों के साथ काम किया है और कई शानदार फिल्में दी हैं. हालांकि, इतनी बड़ी सुपरस्टार बनने के रास्ते में उन्होंने संघर्ष का दौर भी देखा है. एक समय था जब लोग उन्हें मोटी और बदसूरत कहकर चिढ़ाते थे. लेकिन अपनी मेहनत और संकल्प से उन्होंने ऐसी बाजी पलटी कि सब हैरान रह गए. आइए, रानी के इस संघर्षमय सफर पर एक नज़र डालते हैं.

ये bhojpuri एक्ट्रेस एक समय बहुत bulky थी, आज काम करती हैं टॉप स्टार्स के साथ 8

रानी चटर्जी अपनी फिटनेस से सभी को हैरान कर रही हैं. वह अक्सर जिम में कड़ी मेहनत करती हुई नजर आती हैं.

ये bhojpuri एक्ट्रेस एक समय बहुत bulky थी, आज काम करती हैं टॉप स्टार्स के साथ 9

सोशल मीडिया पर भी वह अपने वर्कआउट और हेल्दी लाइफस्टाइल से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं. रानी का यह परिवर्तन न केवल उनकी शारीरिक फिटनेस में सुधार दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि मेहनत और संकल्प से कुछ भी संभव है. उनका फिटनेस सफर सभी के लिए प्रेरणादायक है.

ये bhojpuri एक्ट्रेस एक समय बहुत bulky थी, आज काम करती हैं टॉप स्टार्स के साथ 10

रानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि बढ़ते वजन के कारण सोशल मीडिया पर लोग उन्हें मोटी, बदसूरत, काली और बुढ़ी कहकर ताने मारते थे.

ये bhojpuri एक्ट्रेस एक समय बहुत bulky थी, आज काम करती हैं टॉप स्टार्स के साथ 11

रानी ने कहा था कि वे बहुत निराश थीं और आत्महत्या के विचार से गुजर रही थीं. उन्होंने पंखे और जमीन के बीच की दूरी को मापा था.

ये bhojpuri एक्ट्रेस एक समय बहुत bulky थी, आज काम करती हैं टॉप स्टार्स के साथ 12

रानी ने यह भी कहा था कि अगर किसी अभिनेत्री का अचानक वजन बढ़ जाता है, तो उसे काम मिलना बंद हो जाता है. बड़े-बड़े अभिनेता साथ काम करने से भी इनकार करते हैं.

ये bhojpuri एक्ट्रेस एक समय बहुत bulky थी, आज काम करती हैं टॉप स्टार्स के साथ 13

रानी चटर्जी ने अपने बयान में आगे कहा था, ‘फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता कहते हैं कि अगर किसी हीरोइन की शादी हो जाती है और उसके बच्चे हो गए हैं, तो अब उन्हें नई हीरोइन चाहिए.’

ये bhojpuri एक्ट्रेस एक समय बहुत bulky थी, आज काम करती हैं टॉप स्टार्स के साथ 14

जब मैं मोटी थी, तो सबको मेरी वजह से कई बार चोट पहुंची थी, लेकिन अब जब उन्हीं हीरो की पसंदीदा हीरोइन मोटी हो गई हैं, तो उन्हें यह सवाल क्यों नहीं आता. इसके बावजूद रानी ने अपनी फिटनेस से बढ़ते वजन को कम किया और भोजपुरी इंडस्ट्री में ‘क्वीन’ के रूप में मान्यता प्राप्त की.

Also Read- इस Bhojpuri Actress का लुक है इतना कातिलाना कि इसके सामने फरिश्ते भी फेल!

Also Read- भोजपुरी की यह ग्लैमरस एक्ट्रेस कभी करती थी होटल में जॉब, आज हैं चमकता सितारा, नाम जान खुश हो जाएंगे फैंस