Pawan Singh New Song: फिर पावर स्टार का वबंडर, बथर्डे के 24 घंटे में ही ‘आरा के ओठलाली’ ने रिकॉर्ड किए ध्वस्त
लॉकडाउन (Lockdown) के कारण पूरा देश बंद पड़ा है. पीएम मोदी ने सबसे अपील की है कि सब अपने घरों में रहे और बाहर ना निकले. ऐसे में बॉलीवुड सितारे बोर होने से बचने के लिए कुछ ना कुछ नया करते रहते है. कभी खाना बनाने की तसवीरें तो कभी वीडियोज बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है. वहीं, भोजपुरी स्टार्स भी अपना टाइमपास टिक टॉक वीडियो बनाकर कर रहे है. अब भोजपुरी अभिनेत्री अंजना सिंह ( Anjana Singh) का एक विडियो सामने आया है, जिसे उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे है.
दरअसल, अंजना सिंह ने जो टिक टॉक वीडियो बनाया है, वो तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने इस वीडियो के जरिये लॉकडाउन के दौरान अपने मूड के बारे में लोगों को बताया है. ये वीडियो काफी फनी है, लेकिन अंजना पूरे विडियो के दौरान बेहद गंभीर बनी हुई हैं.
इस वीडियो में अंजना काफी उदास दिख रही है. वो किचन में है और बैकग्राउंड में सैड म्यूजिक चल रहा है. कभी वो चावल में कुछ चुनती दिख रही है तो कभी अकेले चाय बनाते नजर आ रही है. इसके बाद अंजना सोफे पर लेटती है और उसके बाद वो सोफे को कपड़े से साफ करते हुए दिखती है. अंत में वो अपने हाथ धोती नजर आती है. यह वीडियो काफी मजेदार है.
इससे पहले भोजपुरी स्टार मोनालिसा भी लगातार अपने खूबसूरत फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं. साथ ही वह पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ TikTok वीडियो भी बना रही हैं. जिसें बेहद पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो में मोनालिसा अपने पति से कहती हैं- ‘बेबी मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.’ विक्रांत कहते हैं- लेकिन मैं किसी और से प्यार करता हूं. मोनालिसा गुस्से से पूछती हैं किससे ? तो विक्रांत डरते हुए जवाब देते हैं तुम्हारी स्माइल से… इसके बाद वह कैमरा के सामने आकर स्टाइल में नवाजुद्दीन सिद्दिकी का फेमस डायलॉग बोलते हैं- मौत को छूके वापस आ सकता हूं मैं…’ यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.