Pawan Singh New Song: फिर पावर स्टार का वबंडर, बथर्डे के 24 घंटे में ही ‘आरा के ओठलाली’ ने रिकॉर्ड किए ध्वस्त
अभिनेता और राजनेता रवि किशन ने सलमान खान के कठिन समय के बारे में बताया. उन्होंने उस दौर का जिक्र किया जब सलमान खान काफी शांत और गुमसुम रहते थे। दरअसल, रवि किशन और सलमान खान ने साथ में ‘तेरे नाम’ फिल्म में काम किया था. ‘राधे’ का किरदार निभाकर सलमान ने दर्शकों का दिल जीता था और फिल्म को काफी प्यार मिला था. अब रवि किशन ने इसी फिल्म से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है. साथ ही उन्होंने अक्षय कुमार और शाहरुख खान को लेकर भी बात की है.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में रवि किशन ने बताया कि ‘तेरे नाम’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान एक कठिन दौर से गुजर रहे थे और बहुत खोए-खोए रहते थे. इसी वजह से ‘तेरे नाम’ में सलमान खान की परफॉर्मेंस बेहद प्रभावशाली और निखरी हुई नजर आई.
क्या थी सलमान खान की हालत
रवि किशन ने कहा, “सलमान खान बहुत ही अच्छे इंसान हैं. जब वह ‘तेरे नाम’ कर रहे थे, तब वह एक लो फेज से गुजर रहे थे। मैं उनकी उस जर्नी का गवाह रहा हूं. वह डेढ़-दो घंटे जिम किया करते थे, पूरा दिन शूटिंग के बावजूद भी जिम के लिए समय निकालते थे.”
ऐश्वर्या राय से हुआ था ब्रेकअप
‘तेरे नाम’ साल 2003 में रिलीज हुई थी. साल 2002 में सलमान खान और ऐश्वर्या राय का ब्रेकअप हुआ था, जो बेहद दर्दनाक था. दोनों की पहली मुलाकात संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट पर हुई थी.
शाहरुख खान और अक्षय कुमार के बारे में क्या बोले रवि किशन
इसी इंटरव्यू में रवि किशन ने शाहरुख खान और अक्षय कुमार का भी जिक्र किया. उन्होंने हालिया फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में अक्षय कुमार के साथ काम किया है. दोनों सुपरस्टार की तारीफ करते हुए रवि किशन ने कहा कि शाहरुख और अक्षय में काम का जुनून बसा हुआ है. शाहरुख खान तो 103 डिग्री बुखार में भी सेट पर पसीना बहाते हैं. ये दो ऐसे अभिनेता हैं जो काम के लिए जीने-मरने का जज्बा रखते हैं.
Also Read- सलमान खान और कमल हासन की जोड़ी का धमाका, एटली की महंगी एक्शन फिल्म में करेंगे साथ काम
Also Read- सलमान खान की फिल्म का बनेगा सीक्वल…बड़ी फ्रेंचाइजी से कट सकता है पत्ता