भोजपुरी इंडस्ट्री में पावर स्टार के रुप में चर्चित पवन सिंह ने गुरुवार को अपनी दूसरी पत्नी से तलाक के लिए बिहार के आरा फैमिली कोर्ट में अर्जी दी है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 26 मई को होगी. सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से रिश्ते ठीक नहीं हैं. यही कारण है कि ज्योति सिंह अपने पति पवन सिंह के बदले अपने माता पिता के साथ रह रही है.


पवन सिंह पर ज्योति सिंह ने लगाए गंभीर आरोप

पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने अपने पति पर दो-दो बार गर्भपात करवाने का आरोप लगाया है. इस बात की जानकारी पवन सिंह की पत्नी के अधिवक्ता विष्णु धर पांडेय ने पत्रकारों से बात करते हुए दी.पांडेय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पवन सिंह शादी के बाद से ही अपनी पत्नी के साथ अत्याचार करते थे. उनके साथ मारपीट के साथ गाली -गलौज भी करते रहते हैं. इसके कारण उनके वैवाहिक जीवन में कटुता आई. ज्योति सिंह आज आरा कुटुम्ब न्यायालय में अंतरिम भरण-पोषण की न्यायालय से मांग की है.

भोजपुरी फिल्मों के गायक पवन सिंह ने गुरुवार को अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के लिए आरा कोर्ट में अर्जी दी है. आरा फैमिली कोर्ट में सुपर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पहुंचीं, लेकिन पवन सिंह नहीं पहुंचे ते. सूत्रों के अनुसार कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने दी है.

ज्योति से 2018 में हुई थी शादी

पवन सिंह ने ज्योति से वर्ष 2018 में दूसरी शादी की थी. ज्योति यूपी के बलिया की रहने वाली है. पवन सिंह की पहली पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी थी. जो सूचना आ रही है उसके अनुसार ज्‍योति सिंह पिछले कई महीने से अपने मायके में रह रही थी.