Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Bhojpuri movies on OTT: भोजपुरी फिल्म और उनके गाने अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं. इन पर अश्लीलता फैलाने का धब्बा लगता आ रहा है, लेकिन धीरे-धीरे मेकर्स ऐसी बेहतरीन विषय पर फिल्में बनाने लगे हैं, जिसे दर्शकों की ओर से सराहना मिल रही है. भोजपुरी फिल्मों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी जगह ले ली है. जहां कभी साउथ और बॉलीवुड की फिल्में ओटीटी पर होती थी, वहीं अब भोजपुरी फिल्में भी उपलब्ध है.
‘माई’
भोजपुरी के बेहतरीन स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की फेमस फिल्म ‘माई द प्राइड ऑफ भोजपुरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. इसमें निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे ने भी काम किया है. इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. इसके निर्माता निशांत उज्ज्वल है. ये फिल्म जियो सिनेमा पर उपलब्ध है.
Also Read- कभी साइकिल खरीदने तक के नहीं थे पैसे… आज भोजपुरी इंडस्ट्री के हाइएस्ट पेड स्टार्स में होती है गिनती
‘बेवफा सनम’
पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की जोड़ी को बड़े पर्दे पर काफी पसंद किया जाता है. इस फिल्म में इन-दोनों की जुगलबंदी को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला. मूवी का गाना ‘पिपरवा के पतवा जइसे’ काफी फेमस हुआ था. इसका निर्देशन राजनीश मिश्रा की ओर से किया गया है. यह एक रोमांटिक ड्रामा जियो सिनेमा पर उपलब्ध है.
‘खिलाड़ी’
रोमांस और एक्शन से भरपूर इस फिल्म को आप जियो सिनेमा पर एंजॉय कर सकते हैं. इस फिल्म में युवा अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू ने काम किया है, वहीं एक्ट्रेस सहर आफसा ने मेन लीड रोल प्ले किया है.
‘तू तू मैं मैं’
‘पियवा से पहीले ‘के गायक रितेश पांडे की फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. इसमें अभिनेत्री मधु शर्मा ने लीड रोल निभाया है. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है.
रिपोर्ट- रिया दुबे
Also Read- आम्रपाली दुबे ने टीवी सीरियल से तय किया भोजपुरी फिल्मों तक का सफर, धैर्य रही सफलता की कुंजी