Bhojpuri Chhath Song 2021: बिग बॉस ओटीटी फेम सुपरस्टार भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह का नया छठ गीत ‘बड़ा भाग पवले बाड़े’ तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. ये सॉन्ग बहुत ही इमोशनल कर देने वाला है. अक्षरा ने इसे अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है और अबतक इसपर लाखों लाइक्स आ गए है. इस सॉन्ग के बोल मनोज मतलबी और म्यूजिक घुंघरू जी ने लिखे है.