Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी एक्ट्रेस भाविका शर्मा इन दिनों सीरियल गुम है किसी के प्यार में नजर आ रही है. सीरियल की कहानी दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स इसमें लीप लेकर आए है. अब कहानी सवी और रजत की लव स्टोरी के ईद-गिर्द घूम रही है. रजत और सवी को अब एक-दूसरे पर भरोसा हो गया है. दोनों एक-दूसरे का साथ देने लगे है. वहीं, स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2024 में अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीते हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आने लगी कि रूपाली की जीत से भाविका खुश नहीं है. इसपर भाविका ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
क्या रूपाली गांगुली की जीत से नाराज है भाविका शर्मा
दरअसल, रूपाली गांगुली ने स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2024 में कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. पिछले साल भी एक्ट्रेस को पांच ट्रॉफी मिले थे. इस जीत से उनके फैंस काफी खुश है. वहीं, सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चलने लगी कि उनकी जीत से गुम है किसी के प्यार में की भाविका शर्मा नाखुश है. इसपर टाइम्स नाउ/टेली टॉक इंडिया ने भाविका से बात की. उन्होंने कहा, मैं क्यों अपसेट होऊंगी. वो सीनियर आर्टिस्ट है और उनका शो अच्छा कर रहा है.
भाविका शर्मा बोलीं- वो सारे अवॉर्ड्स डिर्जव करती है…
भाविका शर्मा ने आगे कहा, ”वो सारे अवॉर्ड्स डिर्जव करती है और इसमें खुश नहीं होने की कोई बात नहीं है. ये सारे रिपोर्ट्स बकवास है. मुझ इस बारे में कुछ पता भी नहीं था और ये मैं पहली बार सुन रही हूं. मैं रूपाली के लिए खुश हूं. उन्होंने काफी मेहनत की है और उनका टैलेंट हर किरदार में चमकता है. यह ख्याल आना कि मैं किसी और की सफलता से दुखी होऊंगी, ये बहुत मूर्खतापूर्ण है.” गौरतलब है कि हाल ही में मेकर्स अनुपमा में 15 साल का लीप लेकर आए है.