TRP Report 49th week : बार्क (BARC India) की 49वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस सप्‍ताह में बड़ा उलटफेर हुआ है. इस हफ्ते भी रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा का सीरियल ‘अनुपमा’ पहले नंबर पर है. वहीं ‘कुंडली भाग्य’ दूसरे नंबर पर बना हुआ है. ‘इंडियन आडइल 12’ पिछले हफ्ते इस लिस्‍ट में था लेकिन इस बार शो पिछड़ गया है. हाल ही में शुरू हुए सीरियल ने लिस्‍ट में जगह बनाई है. यहां देखें टॉप 5 की लिस्‍ट…

1. अनुपमा

इस हफ्ते भी ‘अनुपमा’ टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है. ‘अनुपमा’ शो में रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा लीड रोल में हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, वनराज काव्‍या का घर छोड़कर अपने घर वापस आ गया है. किंजल और पारितोष ने मंदिर में शादी कर ली है. राखी इसे लेकर बेहद गुस्‍से में है. वहीं अनुपमा इस सिचुएशन का संभालने की कोशिश कर रही है. शो में दिलचस्‍प ट्रैक चल रहा है. शो को 8383 इंप्रेशन मिले हैं.

2. कुंडली भाग्‍य

‘कुंडली भाग्‍य’ दूसरे नंबर पर है. शो में श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर लीड रोल में हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, प्रीता और करण को परिवारवालों ने हनीमून के लिए मनाली रवाना कर दिया है. लेकिन माहिरा दोनों का पीछा करते हुए मनाली पहुंच गई है. प्रीता ने गलती से उसे देख लिया है. दिलचस्‍प होगा जब मनाली में प्रीता और माहिरा का आमना-सामना होगा. इस शो को 7240 इंप्रेशन मिले हैं.

3. इमली

हाल ही में स्टार प्लस पर शुरू हुआ शो ‘इमली’ लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर है. इस शो को 6749 इंप्रेशन मिले हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, इमली आदित्‍य के साथ दिल्‍ली आ गई है. लेकिन यहां आदित्‍य के परिवारवाले इस बात से अंजान है कि इमली और आदित्‍य की पगडंडिया में जबरदस्‍ती शादी करवा दी गई है. इधर आदित्‍य और मालिनी की शादी की डेट फाइनल हो गई है. इमली आदित्‍य के घर पर नौकरानी बनकर रह रही है. शो में अभी कई दिलचस्प मोड़ आने वाले है.

Also Read: बिकनी फोटोज के बाद हिना खान का बोल्‍ड फोटोशूट वायरल, ‘तूफानी सीनियर’ की हॉट तसवीरों ने लूटी महफिल
4. गुम है किसी के प्‍यार में

स्‍टार प्‍लस के ही शो ‘गुम है किसी के प्‍यार में’ को 5845 इंप्रेशन मिले हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, विराट और सई के बीच की दूरियां थोड़ी कम होती नजर आ रही हैं. वहीं पाखी और सई के बीच की तल्खियां भी बढ़ रही हैं. शो में नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्‍वर्या शर्मा लीड रोल में हैं.

5. कुमकुम भाग्‍य

पिछले हफ्ते टीआरपी लिस्‍ट से गायब रहा शो ‘कुमकुम भाग्‍य’ इस बार 5वें नंबर पर है. शो को श्री‍ति झा, शब्‍बीर अहलुवालिया और नैना सिंह मुख्‍य भूमिका में हैं. शो को 5409 इंप्रेशन मिले हैं. शो में जबरदस्‍त ट्रैक चल रहा है.

बता दें कि इस बार ‘ता‍रक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ टीआरपी लिस्‍ट से पूरी तरह से गायब हो गया है. वहीं बिग बॉस 14 फिर टॉप 5 में जगह बनाने में नाकामयाब रहा है. द कपिल शर्मा शो, कौन बनेगा करोड़पति 12, नागिन 5, छोटी सरदारनी और शादी मुबारक इस बार लिस्‍ट में जगह नहीं बना पाया.