Trp Rating Top 5 Shows : बार्क (BARC India) की 39वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस बार भी लिस्ट में ‘कुंडली भाग्य’ का दबदबा कायम है. करण और प्रीता की लवस्‍टोरी लोगों को पसंद आ रही है. दूसरे नंबर पर ‘अनुपमा’ शो है. वहीं, तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा तीसरे पायदान पर पर पहुंच गया है. अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है. इधर एकता कपूर का शो कुमकुम भाग्य अपनी जगह से फिसल गया है.

1. कुंडली भाग्य

इस बार भी टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर जी टीवी का शो ‘कुंडली भाग्य’ है. श्रद्धा आर्य और धीरज धूपर अभिनीत शो पिछले कुछ हफ्तों से टीआरपी चार्ट पर हावी रहा है. इन दिनों शो में काफी दिलचस्प ट्रैक चल रहा है. प्रीता का किडनैप हो गया है और मुंह दिखाई की रस्‍म में माहिरा करण के साथ बैठ गई है. वहीं करण को आभास हो चुका है कि कुछ गड़बड़ है. कुंडली भाग्य को 7613 इम्प्रेशन मिले हैं. ये शो सोमवार से लेकर शुक्रवार तक रात 9: 30 बजे प्रसारित होता है.

2. अनुपमा

‘अनुपमा’ में रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा लीड रोल में हैं. टीआरपी लिस्ट में इस बार भी ये शो दूसरे नंबर पर है. काव्‍या ने वनराज को शादी के लिए प्रपोज किया है. वहीं वनराज अपनी पत्‍नी अनुपमा से अपने इस एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल अफेयर को छुपाने की पूरी कोशिश कर रहा है. आनेवाले एपिसोड में दिलचस्‍प मोड़ आनेवाले हैं. अनुपमा को 6791 इम्प्रेशन मिले हैं.

3. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’

सब टीवी पर प्रसारित होनेवाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले हफ्ते इस लिस्‍ट से गायब था. लेकिन शो ने दमदार वापसी करते हुए टीआरपी लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान हासिल कर लिया है. पिछले हफ्ते कुमकुम भाग्‍य तीसरे नंबर पर था. शो में सुनैना फौजदार और बलविंद सूरी की नई इंट्री हुई है और धीरे-धीरे लोग इन्हें पसंद करने लगे है. इस शो को 5847 इम्प्रेशन मिले हैं.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : कृष्‍णा की असलियत से अंजान दादी, नायरा कार्तिक से की ये डिमांड

4. कुमकुम भाग्य

एकता कपूर का शो कुमकुम भाग्य अपने पायदान से फिसलकर चौथे पायदान पर आ गया है. पिछले हफ्ते यह शो तीसरे पायदान पर है. शो कुमकुम भाग्य काफी पुराना शो है और सोमवार से शुक्रवार जी टीवी पर प्रसारित किया जाता है. शो में सृष्टि झा, शब्बीर अहलुवालिया, मृणाल ठाकुर मुख्य किरदार में है. लेकिन इसके साथ ही सीरियल ‘छोटी सरदारनी’ ने भी तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है. दोनों शो 5661 इम्प्रेशन मिले है.

5. इंडियाज बेस्ट डांसर

पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी डांस रिएलिटी शो ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’ नंबर 5 पर काबिज है. इस शो को मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुईस जज करते हैं. पिछले दिनों मलाइका अरोड़ा की जगह नोरा फतेही नजर आ रही थी, जल्‍द ही मलाइका शो में वापसी करने जा रही हैं. इस सीरियल को 5151इम्प्रेशन मिले है.

वहीं, इस बार भी ‘द कपिल शर्मा शो’ इस हफ्ते टॉप-5 से गायब है. इसके अलावा एकता कपूर का फेमस शो नागिन 5, कसौटी ज़िंदगी की, ये है चाहतें, ये रिश्ता क्या कहलाता है, और ये रिश्ते हैं प्यार के भी जैसे शोज भी टॉप 5 की लिस्ट से बिल्कुल गायब ही हो गए है. हाल ही में शुरू हुए कौन बनेगा करोड़पति इस लिस्‍ट में फिलहाल खाता नहीं खोल पाई हैं.

Posted By: Budhmani Minj