Trp Rating Top 5 Shows : बार्क (BARC India) की 42वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. इस हफ्ते अनुपमा शो टॉप पर है और उसने कुंडली भाग्य को पछाड़ दिया है. वहीं हाल ही में शुरू हुआ सीरीयल साथ निभाना साथिया 2 ने कुमकुम भाग्‍य को पटखनी दी है. इधर सलमान खान का शो बिग बॉस 14 औऱ अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 12 लिस्ट में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाया है. तो चलिए आपको बताते है इस हफ्ते टॉप 5 शोज…

1. अनुपमा

टीआरपी लिस्ट में इस बार ‘अनुपमा’ नंबर एक पर है. इस सीरियल ने कुंडली भाग्य को पीछे छोड़ दिया है. ‘अनुपमा’ में रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा लीड रोल में हैं. इन दिनों शो में अनुपमा को वनराज और काव्या के अफेयर के बारें में पता चल चुका है. उसने अब खुद के लिए जीने का फैसला कर लिया है. वहीं काव्‍या डरी हुई है. इन दिनों शो का ट्रैक काफी दिलचस्प चल रहा है. इस शो को 8664 इंप्रेशन मिले हैं.

2. कुंडली भाग्य

श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर स्टारर कुंडली भाग्य सीरियल इस हफ्ते भी दूसरे नंबर पर है. पिछले काफी समय से यह शो टॉप पर था. इन दिनों शो में प्रीता और करण को रोमांस दिखाया जा रहा है. प्रीता पवन औऱ पृथ्वी से बचकर वापस लूथरा हाउस आ चुकी है. प्रीता की मुंह दिखाई की रस्‍म फिर से होनेवाली है. उसे माहिरा का सच भी पता चल गया है. इस शो को 7847 इम्‍प्रेशन मिले हैं.

3. साथ निभाना साथिया 2

टीआरपी लिस्‍ट में तीसरे पर नंबर ‘साथ निभाना साथिया 2’ में जबरदस्‍त इंट्री मारी है. 17 अक्‍टूबर को लॉन्‍च हुए इस सीरीयल में देवोलीना भट्टाचार्जी, हर्ष नागर और सेन्हा जैन मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस शो ने ‘छोटी सरदारनी’ को पछाड़ दिया है. ‘साथ निभाना साथिया 2’ ने शुरू होते ही लोगों का दिल जीतना शुरू कर दिया है. इसे 5673 इम्‍प्रेशन मिले हैं.

4. कुमकुम भाग्य

एकता कपूर का शो कुमकुम भाग्य तीसरे स्थान से खिसक कर चौथे स्‍थान पर आ गया है. शो में सृष्टि झा, शब्बीर अहलुवालिया, मृणाल ठाकुर मुख्य किरदार में है और शो काफी पुराना है. कुछ दिन पहले ही इस सीरियल में नए कलाकारों की एंट्री हुई है. वहीं, शो में इंदू दासी का किरदार निभाने वाली कलाकार जरीना रोशन खान का निधन हो गया है. शो को 5501 इम्‍प्रेशन मिले है.

Also Read: Laxmmi Bomb: विवादों के बाद ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का बदला टाइटल, अब ‘लक्ष्मी’ नाम से की जाएगी रिलीज

5. गुम है किसी की प्‍यार में

पांचवे नंबर पर बड़ा उलटफेर हुआ है. पिछले हफ्ते इस पॉजिशन पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो था. लेकिन इसे पछाड़ते हुए नए सीरीयल ‘गुम है किसी की प्‍यार में’ ने धमाकेदार इंट्री की है. इस शो में कसौटी जिंदगी के को रिप्‍लेस किया है. शो में नील भट्ट, ऐश्‍वर्या शर्मा और आएशा सिंह मुख्‍य भूमिका में हैं. इस सीरीयल को 5327 इम्‍प्रेशन मिले हैं.

Posted By: Budhmani Minj