Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
सिंगर-रैपर बादशाह की आवाज का हर कोई दीवाना है. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. अब सिंगर ने देहरादून में एक म्यूजिक कन्सर्ट में हनी सिंह के साथ अपने लंबे समय से चल रहे कॉन्ट्रोवर्सी को फाइनली खत्म कर दिया है. रैपर ने ग्रैफेस्ट 2024 में अपने परफॉर्मेंस के दौरान इस बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि वह आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं. बादशाह ने कहा, “मेरे जीवन में एक ऐसा दौर था जब मेरे मन में एक के प्रति काफी कड़वाहट थी और अब, मैं इसे खत्म करना चाहता हूं और हनी सिंह संग हुए गलतफहमी को पीछे छोड़ना चाहता हूं.”
सभी गलतफहमी को पीछे छोड़ चुके हैं बादशाह
बादशाह ने कहा, “मैं कुछ गलतफहमी के कारण दुखी था, लेकिन जब हम साथ थे तो मुझे एहसास हुआ, कि कोई भी मुद्दा बड़ा नहीं होता, अगर हम इसे खत्म कर लें, तो इस दुनिया में जोड़ने वाले बहुत कम थे, तोड़ने वाले बहुत थे. आज, मैं बस सभी को यह बताना चाहता हूं कि मैंने सबकुछ पीछे छोड़ दिया है और आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार हूं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.”
Also Read-शाहरुख खान को पसंद नहीं आई थी Lungi Dance, हनी सिंह का सनसनीखेज खुलासा, बताया कैसा था SRK का रिएक्शन
Also Read- दुबई में क्वॉलिटी टाइम स्पेंट कर रहे हैं Badshah-Hania Amir, सोशल मीडिया पर फोटोज हुई वायरल
हानिया ने बादशाह संग डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी
इधर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने रैपर बादशाह के साथ अपने डेटिंग रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, वह और बादशाह “बहुत अच्छे दोस्त” हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह शादीशुदा होती तो लोग रैपर के साथ उनकी दोस्ती के बारे में अटकलें नहीं लगाते. बीबीसी एशियन नेटवर्क के साथ एक इंटरव्यू के दौरान हानिया से उनके फेवरेट गाने के बारे में पूछा गया.
शादीशुदा होती तो तमाम रूमर्स से बच जाती
जिसपर एक्ट्रेस ने बादशाह, हितेन और करण औजला के ‘गॉड डेमन’ का जिक्र किया और कहा कि गाना “अच्छा” है. जब बादशाह के गाने के बारे में उनकी पसंद के बारे में मजाक किया गया, तो एक्ट्रेस ने कहा, “नहीं, यह एक बेहतरीन गाना है.” हानिया ने आगे कहा, “मैं कभी-कभी सोचती हूं कि मेरी एकमात्र समस्या यह है कि मैं शादीशुदा नहीं हूं. अगर मैं शादीशुदा होती तो इन तमाम रूमर्स से बच जाती.”