बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और रैपर बादशाह (Rapper Badshah) एक नया वीडियो सॉन्‍ग तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गुरुवार को इस वीडियो को ऑनलाइन रिलीज़ कर दिया गया. ‘गेंदा फूल’ (Genda Phool) नामक इस गाने में जैकलीन पारंपरिक बंगाली लुक में नजर आ रही हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

इस ट्रैक को अलग म्‍यूजिक और स्‍टाइल में प्रस्‍तुत किया गया है. स्नेहा शेट्टी कोहली द्वारा निर्देशित इस वीडियो की शुरुआत बादशाह की इंट्री के साथ होती है. इसके बाद जैकलीन बंगाली पारंपरिक पोशाक व्‍हाइट-रेड साड़ी और लाल बिंदी लगाये नजर आ रही हैं. इसी बीच सिंगर पायल देव की इंट्री होती है.

फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर आज बहुप्रतीक्षित गीत लॉन्च करते हुए लिखा, “यहां आपके लिए नया @Its_Badshah ट्रैक है !!!” यह नृत्य! इसे गाओ! ओएमजी कितनी हॉट है जैकलीन फर्नांडीज!!!! ऐसा मस्त गाना है ये !!! आनंद लें.” इस सॉन्‍ग के लिरिक्‍स बादशाह ने ही लिखे हैं.

यह वीडियो सॉन्‍ग रिलीज होते के साथ ही वायरल हो गया है और दर्शक इसे बेहद पसंद कर रहे हैं. इस गाने पर फैंस जमकर रियेक्‍ट कर रहे हैं और इसे बादशाह का सुपरहिट सॉन्‍ग बता रहे हैं. गौरतलब है कि बादशाह डीजे वाले बाबू, मर्सी, पागल जैसे कई सुपरहिट गाने गा चुके हैं.