Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Baazigar 2: बॉलीवुड के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है. बाजीगर 2 को लेकर प्रोड्यूसर रतन जैन ने हाल ही में बताया कि वे इस फिल्म के सीक्वल के बारे में शाहरुख खान से बात कर रहे हैं. हालांकि प्रोजेक्ट की शुरुआती बातचीत ही हो रही है, लेकिन रतन जैन चाहते हैं कि अगर यह फिल्म बने तो इसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में ही हों.
कहानी में दम और नई दिशा जरूरी
रतन जैन का कहना है कि सीक्वल तभी बनेगा जब कहानी दमदार होगी और इसमें कुछ नया होगा. उन्होंने कहा कि “हमारे पास एक मजेदार आइडिया है, लेकिन हमें इसे आगे बढ़ाने के लिए एक मजबूत स्क्रिप्ट और नई दिशा की जरूरत है.” रतन जैन का मानना है कि किसी भी सीक्वल को बनाने के लिए सिर्फ नाम काफी नहीं होता; उसे पहली फिल्म की सफलता और लोकप्रियता के साथ न्याय करना चाहिए.
बाजीगर का असर और शाहरुख का एंटी-हीरो अवतार
1993 में रिलीज हुई बाजीगर ने भारतीय सिनेमा में एक नई छाप छोड़ी थी. इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक एंटी-हीरो का रोल निभाया था, जो दर्शकों के दिलों में बस गया. फिल्म में काजोल और शाहरुख की जोड़ी ने भी खूब धूम मचाई थी और दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया. इसके अलावा, फिल्म में शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ रे, राखी, दिलीप ताहिल और जॉनी लीवर जैसे कलाकारों का भी महत्वपूर्ण योगदान था.
31 साल बाद भी लोकप्रियता बरकरार
इस साल बाजीगर के रिलीज को 31 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म ने शाहरुख़ खान को एक वर्सेटाइल एक्टर के रूप में स्थापित किया और आज भी लोग इस फिल्म को उतने ही चाव से देखते हैं जितना कि 1993 में देखा गया था.
सीक्वल की उम्मीदें और रतन जैन का सपना
रतन जैन का कहना है कि वह बाजीगर 2 को लेकर काफी समय से विचार कर रहे हैं. उनके अनुसार, फिल्म के सीक्वल को तब ही आगे बढ़ाया जाएगा जब इसके पास एक दमदार स्क्रिप्ट होगी जो दर्शकों के दिलों में फिर से वही जगह बना सकेगी जो पहली फिल्म ने बनाई थी.
Also read:Bollywood Stories: बाजीगर में श्रीदेवी को ऑफर हुआ था डबल रोल, बाद में 2 एक्ट्रेस ने निभाये वो किरदार