21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:43 pm
21.1 C
Ranchi
HomeEntertainmentTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने पर असित...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने पर असित मोदी का तंज, कहा- उनका पेट भर गया तो…

- Advertisment -

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो अपने लेटेस्ट एपिसोड को लेकर चर्चा में है. दूसरी तरफ शो से शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) अलग हो चुके है. वो शो में मुख्य रोल निभा रहे थे, ऐसे में अचानक उनका शो छोड़कर जाना फैंस को बिल्कुल नहीं भाया था. अब इतने दिन बाद प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने उनके जाने पर रिएक्शन दिया है.

असित मोदी का वीडियो

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैन पेज ने असित मोदी का एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें असित कहते दिख रहे है, “देखिए जैसा मैंने भी कहा है कि मैं सबको साथ में जोड़कर रखना चाहता हूं. लेकिन अगर कोई लोग आना ही नहीं चाहते, उनका पेट भर गया हो, उनको लगता हो कि हमने बहुत कुछ कर लिया, और कुछ करना चाहिए, उनको तारक मेहता का उल्टा चश्मा तक सीमित नहीं रहना, वो नहीं समझना चाहते.

https://www.instagram.com/p/Cg3h3ByDXrx/
नए तारक मेहता जरूर…

आगे असित मोदी कहते है, मैं फिर भी उनको कहता हूं कि भई सोचिए-समझिए. लेकिन अगर नहीं आएंगे तो जरुर, शो रुकेगा नहीं. नए तारक मेहता जरूर आ जाएंगे. पुराने तारक मेहता आएंगे तो भी खुशी होगी, नए तारक मेहता आएंगे तब भी खुशी होगी. मेरा एक ही लक्ष्य है, बस हमारे दर्शकों के चेहरे पर स्माइल बनी रहे.

Also Read: जेठालाल की बेटी नियति की रिसेप्शन में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम ने जमकर मचाया धमाल, देखें INSIDE PHOTOS
नये शो में शैलेश लोढ़ा

गौरतलब है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से शैलेश लोढ़ा शुरू से जुड़े हुए थे. अब वो फिलहाल नये शो ‘वाह भाई वाह’ होगा में नजर आ रहे है. शो शेमारू टीवी पर 19 जून से शुरू हो चुका है औऱ ये रोजाना रात 9 बजे प्रसारित होता है. शो को होस्ट करने पर एक्टर ने कहा था कि, खुद एक कवि होने के नाते यह प्रारूप मेरे दिल के बहुत करीब है, और मैं आभारी हूं कि शेमारू ने हमारे देश के कवियों और उनकी प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के एक शो के साथ आने का फैसला किया है. मुझे यकीन है कि दर्शक इस शो को पसंद करेंगे और उन्हें खुश कर देंगे.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो अपने लेटेस्ट एपिसोड को लेकर चर्चा में है. दूसरी तरफ शो से शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) अलग हो चुके है. वो शो में मुख्य रोल निभा रहे थे, ऐसे में अचानक उनका शो छोड़कर जाना फैंस को बिल्कुल नहीं भाया था. अब इतने दिन बाद प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने उनके जाने पर रिएक्शन दिया है.

असित मोदी का वीडियो

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैन पेज ने असित मोदी का एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें असित कहते दिख रहे है, “देखिए जैसा मैंने भी कहा है कि मैं सबको साथ में जोड़कर रखना चाहता हूं. लेकिन अगर कोई लोग आना ही नहीं चाहते, उनका पेट भर गया हो, उनको लगता हो कि हमने बहुत कुछ कर लिया, और कुछ करना चाहिए, उनको तारक मेहता का उल्टा चश्मा तक सीमित नहीं रहना, वो नहीं समझना चाहते.

https://www.instagram.com/p/Cg3h3ByDXrx/
नए तारक मेहता जरूर…

आगे असित मोदी कहते है, मैं फिर भी उनको कहता हूं कि भई सोचिए-समझिए. लेकिन अगर नहीं आएंगे तो जरुर, शो रुकेगा नहीं. नए तारक मेहता जरूर आ जाएंगे. पुराने तारक मेहता आएंगे तो भी खुशी होगी, नए तारक मेहता आएंगे तब भी खुशी होगी. मेरा एक ही लक्ष्य है, बस हमारे दर्शकों के चेहरे पर स्माइल बनी रहे.

Also Read: जेठालाल की बेटी नियति की रिसेप्शन में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम ने जमकर मचाया धमाल, देखें INSIDE PHOTOS
नये शो में शैलेश लोढ़ा

गौरतलब है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से शैलेश लोढ़ा शुरू से जुड़े हुए थे. अब वो फिलहाल नये शो ‘वाह भाई वाह’ होगा में नजर आ रहे है. शो शेमारू टीवी पर 19 जून से शुरू हो चुका है औऱ ये रोजाना रात 9 बजे प्रसारित होता है. शो को होस्ट करने पर एक्टर ने कहा था कि, खुद एक कवि होने के नाते यह प्रारूप मेरे दिल के बहुत करीब है, और मैं आभारी हूं कि शेमारू ने हमारे देश के कवियों और उनकी प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के एक शो के साथ आने का फैसला किया है. मुझे यकीन है कि दर्शक इस शो को पसंद करेंगे और उन्हें खुश कर देंगे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें