Asim Riaz Back to Start song : ‘बिग बॉस 13’ फेम आसिम रियाज (Asim Riaz) का रैप सॉन्ग ‘बैक टू स्टार्ट’ (Back to Start) आज यानि ईद के दिन रिलीज हो गया हैं. ‘बैक टू स्टार्ट’ को असीम ने लिखा और परफॉर्म किया है. इसका म्यूजिक चरण ने दिया है. सॉन्ग के माध्यम से असीम ने अपने जीवन के संघर्ष, उतर चढ़ाव के बारे खुलकर बता रहे है. कुछ देर पहले रिलीज हुए इस गाने पर अबतक 73,555 व्यूज आ गए है और ये बढ़ते ही जा रहा है. आप भी देखिए आसिम का ये जबरदस्त गाना.