रिलीज होते ही आसिम रियाज और सहनूर का रोमांटिक गाना ‘बदन पे सितारे’ मचा रहा तहलका, यहां देखें VIDEO

बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट आसिम रियाज का नया गाना 'बदन पे सितारे' रिलीज हो चुका है. इस गाने में उनके साथ एक्ट्रेस सहनूर है. फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसन्द आ रही है. इस रेट्रो सॉन्ग का निर्देशन अमन प्रजापत ने किया है. बता दें कि ये ऑरिजनल गाना फिल्म प्रिंस का है, जिसमें शम्मी कपूर और वैजयंतीमाला नजर आए थे. इसे मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज दी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2020 2:41 PM

Badan Pe Sitare | Asim Riaz | Sehnoor | Stebin Ben | Official Video | Aman Prajapat | Kunaal Vermaa

बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट आसिम रियाज का नया गाना ‘बदन पे सितारे’ रिलीज हो चुका है. इस गाने में उनके साथ एक्ट्रेस सहनूर है. फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसन्द आ रही है. इस रेट्रो सॉन्ग का निर्देशन अमन प्रजापत ने किया है. बता दें कि ये ऑरिजनल गाना फिल्म प्रिंस का है, जिसमें शम्मी कपूर और वैजयंतीमाला नजर आए थे. इसे मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज दी थी.

Exit mobile version