बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान के लाडले बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों ड्रग्स मामले में फंसे हुए हैं. बीते 20 अक्टूबर को सेशन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जिसके बाद से वह आर्थर रोड जेल में बंद हैं. हाल ही में शाहरुख खान जेल में अपने बेटे से मिलने पहुंचे थे. अब मां गौरी खान अपने बेटे से मिलने के लिए आर्थर रोड जेल पहुंच रही हैं.

शाहरुख खान भी बीते 21 अक्तूबर को बेटे आर्यन खान से मिलने के लिए आर्थर रोड जेल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ग्रे टी-शर्ट और चश्मा लगाया हुआ था. एक्टर ने 16 से 18 मिनट तक अपने बेटे से बातचीत की थी. दोनों ने इंटरकॉम पर एक दूसरे से बातचीत की. इस दौरान जेल के अधिकारी भी मौजूद थे.

Also Read: शाहरुख खान ग्रे टी शर्ट, आंखों पर चश्मा, काला मास्क लगाए बेटे आर्यन से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे, VIDEO

गौरतलब है कि इससे पहले शाहरुख और गौरी खान ने आर्यन से वीडियो कॉल पर बात की थी. इस दौरान आर्यन खान मां-बाप को देखकर इमोशनल हो गए थे. बेटे को ऐसे रोता देख गौरी भी रोने लगी थी.

आपको बता दें कि आर्यन खान को एनसीबी ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है. वहीं वो इस वक्त आर्थर रोड जेल में बंद हैं. शाहरुख खान अपने लाडले को छुड़ाने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं. कोर्ट ने आर्यन खान की न्यायित हिरासत 30 अक्तूबर तक बढ़ा दी है. आर्यन जेल में न तो ठीक से खाना खा रहे हैं, न ही पानी पी रहे हैं.

Also Read: Aryan Khan Drugs Case : आर्यन खान केस में हुआ बड़ा खुलासा, सादे कागज पर NCB ने करवाए साइन, 18 करोड़ में डील

Posted By Ashish Lata