शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इन-दिनों ड्रग्स केस में आर्थर रोड जेल में बंद हैं. वहीं उनकी जमानत याचिका पर आज सेशंक कोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं आर्यन खान सहित 5 आरोपियों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी को नॉर्मल बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है. इससे पहले इन सभी को क्वारंटाइन बैरक में रखा गया था.

एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, आर्थर रोड जेल के अधीक्षक नितिन वायचल ने कहा, “आर्यन खान और 5 अन्य लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें जेल के कॉमन सेल में शिफ्ट कर दिया गया है.”

क्रूज शिप ड्रग्स केस को लेकर आज शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान की किस्मत पर फैसला होगा. आपको बता दें कि बुधवार (13 अक्टूबर) को आर्यन खान की जमानत याचिका पर मुंबई के सेशंस कोर्ट में सुनवाई हुई थी. जिसके बाद कोर्ट ने एनसीबी और आर्यन खान के वकील की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.

आपको बता दें कि आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गोवा जाने वाले एक क्रूज से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें हिरासत में रखा गया था. बाद में, अदालत ने आर्यन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

Also Read: Breaking Live : कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ऑर्थर रोड जेल के कॉमन सेल में भेजे आर्यन खान

Posted By Ashish lata