Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Article 370 OTT Release Date: यामी गौतम और प्रियामणि स्टारर और आदित्य धर की ओर से निर्मित, राजनीतिक एक्शन थ्रिलर आर्टिकल 370 बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का ढेर सारा प्यार मिला था.
अब यामी गौतम की फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. ऐसे में अगर अभी तक आपने ये फिल्म नहीं देखी है, तो आइये जानते हैं किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
यामी गौतम की आर्टिकल 370, 19 अप्रैल, 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट की. उन्होंने लिखा, अपने रिमाइंडर सेट करें – आर्टिकल 370 कल आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर!
अभिनेत्री यामी गौतम ने अपनी एक्शन-राजनीतिक-ड्रामा फिल्म आर्टिकल 370 को लेकर बातचीत में कहा था कि उन्हें एक एक्टर के रूप में स्क्रिप्ट में योगदान देने में खुशी मिलती है. स्क्रिप्टिंग फेज कैरेक्टर और कहानी में किस तरह से ढलना है, उसकी मदद करता है.
यह फिल्म जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को हटाए जाने की बैकग्राउंड पर आधारित है. फिल्म में यामी गौतम के अलावा प्रियामणि, अरुण गोविल और किरण करमरकर भी अहम भूमिकाओं में हैं.
फिल्म का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है और इसे आदित्य धर, ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने संयुक्त रूप से निर्मित किया है.
उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्म आर्टिकल 370 की शूटिंग करने के बारे में बात करते हुए यामी ने कहा, “सबसे पहले मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि सभी एक्शन सीन पहले ही कर लिया गया था और जो हिस्से बचे थे, उनमें ज्यादातर टॉकिंग पोर्शन, सीन, एक्सटीरियर शॉट्स थे.
आपको बता दें कि यामी गौतम जल्द ही मां बनने वाली हैं. आर्टिकल 370 के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपनी बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया.
Also Read- Article 370: यामी गौतम की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कितना रहा भौकाल, जानिए टोटल कलेक्शन