जब रवि किशन से मिलने बीच शो में पहुंच गई थी अर्चना गौतम, फिर क्या हुआ, यहां देखें VIDEO में…
बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्चना गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें रवि किशन संग फ्लर्ट करते देखा जा सकता हैं. वह कहती है कि उनसे मिलने के लिए वह शो में आई है. अर्चना यहीं नहीं रुकी, उन्होंने अभिनेता को प्लॉट भी बेचा.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/archana-gautam-1-1024x683.jpg)
बिग बॉस 16 अब अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है. शो में इस सीजन की ट्रॉफी किसके साथ जाने वाली है, वो तो अभी कह पाना मुश्किल है, लेकिन दर्शकों का दिल जीतने की बात करें तो अर्चना गौतम इसमें सबसे ऊपर है. उनकी कॉमिक टाइमिंग कहें या फिर झगड़ा करने की आदत, हर समय वह अपने दम पर अकेले ही खड़ी रहती हैं. पूरे सीजन में अर्चना ने बस वही किया, जो उनके दिल में आया. यही वजह है कि सलमान खान हो या फिर घर में आये कोई भी गेस्ट सभी अर्चना को काफी पसंद करते हैं. अब एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अर्चना रवि किशन संग बात करती दिखाई दे रही हैं.
अर्चना का पुराना वीडियो वायरल
अब बीजेपी नेता और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन उनके समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने एक्ट्रेस के इस वीडियो को खुद ट्विटर पर शेयर कर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने लिखा, ”वाह ये तो मुझे याद नहीं था अर्जन के स्ट्रगल से…@बिग बॉस का सफर शानदार जय हो”. बताया जा रहा है कि अर्चना गौतम का ये वीडियो करीब 9 साल पुराना है. बाजीगर नाम के शो में वह ऑडिशन देने आई थी और इसी दौरान पहली बार उनकी मुलाकात रवि किशन संग हुई. यहां पहुंचकर उन्होंने कहा कि वह उनके देखकर काफी एक्साइटेड हैं. यहां अर्चना बताती हैं कि उन्होंने रियल स्टेट में काम किया है. जिसके बाद रवि किशन कहते हैं कि मुझे कभी कॉल नहीं किया.
वाह ये तो मुझे ख़ुद याद नहीं था अर्चना की स्ट्रगल से @BiggBoss का सफ़र शानदार जय हो । https://t.co/my2gAtqfdZ
— Ravi Kishan (@ravikishann) February 2, 2023
अर्चना के वीडियो पर फैंस कर रहे कमेंट
अर्चना गौतम के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”अर्चना गौतम वास्तव में प्रेरणा हैं… कहीं से भी हर जगह…वह अब जो कुछ भी हैं, उसके लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया है. #ArchanaGautam #BiggBoss16 #BB16”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”नमस्कार सर…हृदय से आभार और धन्यवाद,#ArchanaGautam वास्तव में धाकड़ है और उसने अपने गेम से जनता का दिल जीता है. यूपी की इस शेरनी को कृपया यूंही अपना सहयोग दें ताकि हमारी लड़की #BB16 की विजेता बनें…जय हो”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”कहीं से नहीं भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो के स्टार…अर्चना गौतम जी का सफर वक्त बहुत ही प्रेरक है, उन सबके लोगों को लिए जो अपने सपने सच करना चाहता है…मैं कामना करती हूं कि अर्चना गौतम अपनी मंजिल को जरूर पाएं”.
https://twitter.com/UrEyesOnMine/status/1620851152526131201
Also Read: अर्चना गौतम ने टॉर्चर टास्क में मंडली को लगाया मिर्च-हल्दी का तिलक, निमृत कौर को दिया मुंहतोड़ जवाब, VIDEO