Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
अर्चना गौतम इन-दिनों बिग बॉस के घर में धमाल मचा रही है. एक्ट्रेस अकेले ही सभी घरवालों पर भारी पड़ रही है. उनकी कॉमेडी और वन लाइनर्स के फैंस दीवाने है. देसी स्टाइल में अर्चना गौतम सभी घरवालों को खूब हंसाती और एंटरटेन करती है. बिग बॉस हाउस में उनकी हर दिन किसी न किसी से लड़ाई होती रहती है. बीते दिनों उन्होंने एमसी स्टेन संग जमकर लड़ाई की. हालांकि एक्ट्रेस की एकमात्र दोस्त सौंदर्या शर्मा हर मोड़ पर उनका ख्याल रखती है. अपनी बेबाकी से दुश्मनों का छक्का छुड़ाने वाली अर्चना का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस को फूट-फूटकर रोते देखा जा सकता है.
वीडियो में फूट-फूटकर रोई अर्चना
दरअसल अर्चना गौतम का ये वीडियो काफी पुराना है, जब वह तिरुपति मंदिर दर्शन के लिए पहुंची थी. यहां एक्ट्रेस के साथ कर्मचारियों ने बदसलूकी की थी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने गुस्से में वीडियो बनाया और अधिकारियों पर कई आरोप लगाए. वीडियो में अर्चना कह रही है कि मैं अपने दोस्तों के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए आई हूं, यहां मैंने टिकट ले ली, लेकिन मुझे दर्शन के लिए नहीं जाने दे रहे हैं. एक्ट्रेस फूट-फूटकर रो रही हैं और टीटीडी के कर्मचारियों पर आरोप लगा रही है.
भारत के हिंदू धर्म स्थल लूट का अड्डा बन चुके हैं धर्म के नाम पर तिरुपति बालाजी मैं महिलाओं के साथ अभद्रता करते,यह टीटीडी के कर्मचारी पर कार्यवाही होनी चाहिए । मैं आंध्र गवर्नमेंट से निवेदन करती हूं।ओर यह VIP दर्शन के नाम पर 10500 एक आदमी से लेते है । इसे लूटना बंद करो । @INCIndia pic.twitter.com/zABFlUi0yL
— Archana Gautam (@archanagautamm) September 5, 2022
सरकार से किया ये निवेदन
अर्चना ने वीडियो में ये भी कहा कि यहां कर्मचारी टिकट के नाम पर 10 हजार रुपये मांग रहे हैं. मैंने टिकट दिया तो लेने से मना कर दिया और ज्यादा पैसे की डिमांड करने लगे. मना करने पर वहां के स्टाफ बाहर निकाल दे रहे हैं. मैं आंध्रा सरकार से निवेदन करती हूं, कि इन लोगों का कुछ करें, ये दादागिरी बंद करवाए. क्योंकि यहां के लोग धर्म के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं. अर्चना गौतम की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह एक राजनेता, मॉडल और अभिनेत्री हैं. वह एक ब्यूटी पेजेंट टाइटल होल्डर भी हैं और मिस बिकिनी इंडिया 2018 जीती हैं. अर्चना ने 2015 में ग्रेट ग्रैंड मस्ती के साथ एक कैमियो से बॉलीवुड में शुरुआत की. वह श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म हसीना में भी थी. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है.