Anushka Sharma Birthday: क्या आप जानते हैं अनुष्का शर्मा एक आर्मी किड हैं? वह कर्नल अजय कुमार शर्मा की बेटी हैं, जो एक सेना अधिकारी हैं. एक्ट्रेस अपने पति विराट कोहली और दोनों बच्चे वामिका और अकाय के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. आज उनका 37वां जन्मदिन है, इस खास मौके पर ओटीटी पर जरूर उनकी सुपरहिट फिल्मों को आप एंजॉय कर सकते है.

Rab ne bana di jodi

रब ने बना दी जोड़ी
यशराज बैनर्स की इस फिल्म से अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान संग स्क्रीन शेयर की थी. मूवी एक साधारण आदमी सुरिंदर की कहानी है. आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर देख सकते हैं.

Dil dhadakne do

दिल धड़कने दो
दिल धड़कने दो में अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह की जोड़ी धमाल मचाती है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है. कहानी की बात करें तो कमल और नीलम अपने परिवार और दोस्तों को एक क्रूज पर इनवाइट करते हैं. हालांकि जर्नी के दौरान वो जिंदगी के कई सबक सीखते हैं.

Also Read- Panchayat 3 की रिलीज से पहले OTT पर देख डालें पहले 2 सीजन, फुलेरा गांव की यादें हो जाएंगी ताजा

Sultan

सुल्तान
सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म सुल्तान को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. ये मूवी एक मिडिल क्लास के पहलवान सुल्तान अली खान की कहानी है, जो खेल छोड़ देता है. वर्षों बाद, वह अपने करियर को पुनर्जीवित करने के लिए निकलता है.

Pari

परी
सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म परी को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है. कहानी इफ्रिट और औलाधचक्र के इर्द-गिर्द घूमती है.

Also Read- Heeramandi की रिलीज से पहले OTT पर एंजॉय करें संजय लीला भंसाली की ये सुपरहिट फिल्में, मजेदार बन जाएगा आपका दिन

Nh10

NH10
ये फिल्म मीरा और अर्जुन की कहानी है, जो एक शक्तिशाली गैंगस्टर, सतबीर द्वारा की गई ऑनर किलिंग के गवाह हैं. आप इसे जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

Ladies vs ricky bahl


लेडीज वर्सेज रिकी बहल
ये फिल्म एक धोखेबाज की कहानी है, जो महिलाओं से प्यार करने का नाटक करता है और उनके पैसे लेकर उन्हें बेवकूफ बनाता है. अनुष्का शर्मा की इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.

Pk

पीके
आमिर खान, अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म आपको अंत तक स्क्रीन से बांधे रखेगा. इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Also Read- Mirzapur 3 की रिलीज से पहले OTT पर देख डालें ये धमाकेदार थ्रिलर वेब सीरीज, ट्विस्ट देख उड़ जाएंगे होश