Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो अनुपमा को मेकर्स दिलचस्प बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. शो टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे है. शो में दिखाया जा रहा है कि आध्या इस बात से परेशान है कि उसकी जिंदगी में अनुपमा फिर से आ रही है. श्रुति के घर छोड़ने के पीछे आध्या, अनुपमा को दोष देती है और घर छोड़कर चली जाती है. अनुज उसे खोजता है, लेकिन वो उसे नहीं मिलती. जिसके बाद वो अनुपमा की मदद लेता है और फिर वो उसे खोज निकालती है. हाल ही में पारख मदन की एंट्री शो में हुई है. आने वाले शो में नया धमाका होने वाला है.
अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तोशू अपनी मां अनुपमा को यशदीप के साथ देखकर काफी गुस्सा हो जाता है. तोशू यशदीप से अनुपमा की स्वतंत्रता पर जोर देते हुए उसे पिक-एंड-ड्रॉप सेवाएं देना बंद करने के लिए कहता है. यशदीप उसे अपनी बातों पर ध्यान देने के लिए कहता है. अनुपमा इन सबके बीच यशदीप को वहां से जाने के लिए कहती है. साथ ही तोशू को ऐसी गलती दोबारा नहीं दोहराने के लिए कहती है. तोशू उससे कहता है कि उसकी उपस्थिति से असहजता होती है.
तोशू लेगा बड़ा फैसला
अनुपमा अपने बेटे तोशू को याद दिलाती है कि कैसे उसकी वजह से धमकी मिलने पर किंजल और परी की सुरक्षा खतरे में आ गई है. अनुपमा कहती है वि किंजल और परी के साथ रहेगी क्योंकि उसे उन दोनो की फ्रिक है. तोशू कहता है कि उसने जो गुंडों से कर्ज लिया है वो उसे चुका देगा. वो कहता है कि वो अनुज की कंपनी में काम करेगा. वहीं, दूसरी तरफ डिंपी अपने बेटे अंश के व्यवहार को लेकर परेशान है. टीटू वहां पहुंचता है और उसे नृत्य के माध्यम से सांत्वना पाने के लिए प्रोत्साहित करता है.
आध्या करवाएगी अनुज और श्रुति की शादी
अनुपमा में बड़ा ट्विस्ट आएगा. आध्या के जिद्दी स्वभाव के सामने अनुज अक्सर झुक जाता है. गुंडों के हमले के बाद भी आध्या की देखभाल घर पर अनुज और श्रुति मिलकर करेंगे. आध्या इस बात का फायदा उठाकर उनसे शादी करने के लिए कहेगी. आध्या अनुज और श्रुति से शादी करने की विनती करती है. अनुज और श्रुति आध्या को शांत करने की पूरी कोशिश करते हैं. अनुज उससे कहता है कि ये निर्णय बड़ों को लेना चाहिए. अनुपमा के नये प्रोमो में दिखाया गया कि आध्या श्रुति के माता-पिता को बुलाएगी, ताकि वो उन दिनों की जल्द से जल्द शादी करा सकें. क्या इस बार आध्या के जिद्द के कारण अनुज झुक जाएगा? क्या अनुज और अनुपमा का रिश्ता खत्म हो जाएगा? क्या अनुज और श्रुति की शादी हो जाएगी.
अनुपमा में नहीं लौटेगा सागर पारेख
अनुपमा में समर के किरदार से सागर पारेख ने सबका दिल जीत लिया था. उसके किरदार की मौत ने दर्शकों का दिल तोड़ दिया था. फैंस उनके शो में वापस लौटने को लेकर कयास लगा रहे थे. अब इसपर पिंकविला से बात करते हुए सागर ने कहा कि उन्होंने भी खबर सुनी है कि कैसे समर एक मानसिक रूप से अस्थिर किरदार के रूप में शो में वापसी कर रहा है. सागर ने कहा कि वह ऐसी खबरें सुनकर हैरान हैं क्योंकि इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.
Also Read: Anupama: रूपाली गांगुली के शो में होगी नयी एंट्री, अनुपमा-अनुज की जिंदगी होगी तबाह