Anupama: छोटी अनु की बिगड़ी हालत, डॉक्टर ने बताया क्या है असली बीमारी, सुनकर पसीजा अनुज-बरखा का दिल

अनुपमा के अपमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को माया की बातें याद आएगी. उसे याद आएगा कि माया ने कहा था कि वो उनकी जिंदगी से दूर चली जाएगी. दूसरी तरफ छोटी अनु की तबीयत ज्यादा खराब हो जाती है.

By Divya Keshri | July 10, 2023 7:52 PM
an image

Anupama: सीरियल अनुपमा में खूब सारे ट्विस्ट एंड टर्न आने वाले है. अनुपमा के अमेरिका जाने में अब बस कुछ ही घंटे बचे हुए है. मालती देवी चाहती है कि वो किसी भी कीमत पर अमेरिका जाए. वहीं, दूसरी तरफ छोटी अनु की तबीयत काफी बिगड़ रही है. अनुज उसे संभाल नहीं पा रहा. घर का हर एक सदस्य छोटी का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करते है, ताकि वो माया को याद ना करें.

छोटी अनु को लेकर डॉक्टर ने कही ये बात

अनुपमा के अपमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को माया की बातें याद आएगी. उसे याद आएगा कि माया ने कहा था कि वो उनकी जिंदगी से दूर चली जाएगी. दूसरी तरफ छोटी अनु की तबीयत ज्यादा खराब हो जाती है और फिर डॉक्टर को बुलाया जाता है. डॉक्टर बताते है कि असली दिक्कत ट्रीटमेंट नहीं है. शॉक की वजह से बच्ची सही से ट्रीटमेंट को रिस्पांस नहीं कर पा रही है. छोटी की हालत और खराब होती जा रही है.

छोटी अनु की बिगड़ी हालत

अंकुश कहता है कि, काश अनुपमा के यूएस जाने में थोड़ा और टाइम होता. बरखा इसपर कहती है कि वो चाहती है कि अनुपमा यूएस चली जाए और अपना सपना पूरा करे, क्योंकि जब सपने टूटते है तो क्या हाल होता है, वो जानती है. वो दिल से चाहती है कि अनुपमा इस डिमाडिंग रिश्तों से, दम घुटाने वाले माहौल से बाहर चले जाए. यूएस में खुली सांस ले. छोटी अनु अपने पिता अनुज से कहते है कि, मां चली गई तो मम्मी भी चली गई. प्लीज मम्मी को बुला लिजिए. छोटी की बात सुनकर अनुज का दिल बैठ जाता है. वो चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता. अनुज सोचता है कि अनुपमा के जाने में सिर्फ 10 घंटे बचे हुए है और ऐसे में उसके रास्ते में ऐसा कुछ ना आए, जिससे उसे रूकना पड़े. आज का एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में इस एक्टर ने पहले विराट के रोल को किया था रिजेक्ट, नील भट्ट की फिर चमकी किस्मत

Exit mobile version