Anupama: छोटी की हालत देख अनुज का पिघला दिल, अनुपमा को किया कॉल और कहा- मैं तुम्हें रोकना नहीं चाहता लेकिन…

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी, छोटी अनु की हालत देखकर अनुपमा के पास जाएगी. अनुपमा उसे रोते देखकर अनु के बारे में पूछेगी. इसपर पाखी कहेगी कि, वो सो रही है.

By Divya Keshri | July 13, 2023 7:17 AM
an image

Anupama: टीवी सीरियल अनुपमा दर्शकों का खूब पसन्द आता है. शो में आगे क्या होगा, इसे जानने के लिए वो बेकरार रहते है. शो का ट्रैक अनुपमा के अमेरिका जाने के आस-पास चल रहा है. छोटी अनु की तबीयत ठीक नहीं है. अनुज नहीं चाहता ये बात उसे पता चले औऱ वो अपने सपनों को छोड़कर यहीं रूक जाए. दूसरी तरफ अनुज को समझ नहीं आ रहा, वो आगे क्या करें.

अनुपमा का अपमिंग एपिसोड

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी, छोटी अनु की हालत देखकर अनुपमा के पास जाएगी. अनुपमा उसे रोते देखकर अनु के बारे में पूछेगी. इसपर पाखी कहेगी कि, वो सो रही है. हालांकि वो उसकी खराब तबीयत की बात के बारे में छिपा देती है. वो पुरानी अपने बचपन के दिन वाली बातें करने लगती है. दूसरी तरफ छोटी अनु एक बार फिर से मम्मी- मम्मी की जिद करने लगती है. अनुज संभालने की कोशिश करता है, लेकिन वो उसे समझा नहीं पाता.

अनुज ने अनुपमा को किया कॉल

डॉक्टर कहते है कि वो लोग छोटी अनु की मम्मी को बुला क्यों नहीं रहे है. अनुपमा के एयरपोर्ट जाने के वक्त उसका मन बहुत घबराने लगता है. उसे छोटी अनु की बात याद आने लगती है. दूसरी तरफ छोटी अनु अपने बिस्तर से उठकर बाहर की ओर भागने लगती है औऱ गिर जाती है. उसे पैर में चोट आती है. अनुज, अनुपमा को फोन करता है औऱ कहता है, मैं तुम्हें रोकना नहीं चाहता. तभी अनुपमा को छोटी की आवाज सुनाई देती है, वो कहती है मुझे आपकी जरूरत है.

Also Read: Anupama: छोटी की हालत देख फूट-फूट कर रोया अनुज, पाखी लाएगी कहानी में नया ट्विस्ट? जानें आगे क्या होगा

अमेरिका जाएगी अनुपमा?

अब आगे वाले एपिसोड में देखना होगा कि अनुपमा, छोटी की बात सुनकर अमेरिका जाती है या नहीं. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि छोटी अनु को इस हाल में देखकर अनुज फूट-फूटकर रोने लगेगा. अंकुश उसे संभालेगा. अनुज कहता है, मुझे समझ नहीं आ रहा मैं क्या करूं. किसी डॉक्टर का इलाज काम नहीं कर रहा. दवा बेअसर हो रही. अपनी बेटी को इस सदमे से बाहर कैसे लेकर आउं.

Exit mobile version