Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Anupama: शो अनुपमा में दिखाया जाएगा कि शाह परिवार गुजराती नये साल की लिए घर को सजाता है. अनु सजावट देखकर तारीफ करती है. अनुपमा सारे बच्चों से कहती है पिछली रात जो भी हुआ उन्हें भूल जाना चाहिए. नये साल पर उन्हें सारी बातें भूलकर एक नयी शुरूआत करने के लिए अनु कहती है. हालांकि अंश, परी, माही को पश्चाताप होता है. अनु उन्हें गुजराती नया साल सेलिब्रेट करने के लिए मोटिवेट करती है. सारा परिवार खुश होता है और कई सारे गेम्स खेलते है.
शाह हाउस में होगी इस शख्स की फिर से वापसी
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि शाह परिवार में प्रेम की वापसी होती है. प्रेम के अचानक आने से सब कोई चौंक जाता है. प्रेम कहता है उसे कुछ जरूरी बात कहनी है. बा, तोशू, किंजल सभी को ये लगता है कि घर से बाहर निकाले जाने के बाद अब प्रेम को क्या कहना है. बता दें कि प्रेम को अनु से घर से निकाल दिया था. अनु ने उसपर उसका भरोसा तोड़ने का इल्जाम लगाया था. प्रेम, माही, अंश, परी को पार्टी में ले जाता है और गलती से वह लोग शराब पी लेते हैं. इसी बात पर अनु काफी गुस्सा हो जाती है.
अंश की जान बचाएगी राही
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शाह परिवार भाई दूज मनाएगा. बा बच्चों को जल्दी से पूजा शुरू करने के लिए कहती है. अंश, कुणाल के पास जाता है और ताकि वह अपनी बहन ईशानी से उसका पीछा छोड़ा सकें. राही, अंश को फोन करती है और लगता है कि कुछ गड़बड़ है. राही तुरंत अंश के पास जाती है और कुणाल से बचाने में सफल हो जाती है. वह अंश को घर वापस लेकर आती है. क्या अंश की जान बचाने के बदले शाह परिवार राही को दिल से अपना पाएंगे.
Also Read- Rupali Ganguly के पति ने सौतेली बेटी के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेरा दूसरी पत्नी के साथ…’