Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Anupama: शो अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि राही शाह हाउस के साथ तालमेल बिठाने में लगी है. आए दिन बा उसे किसी ना किसी बात को लेकर सुनाती रहती है. वहीं, ईशानी को एक दिवाली पार्टी के बारे में पता चलता है. इस पार्टी में वह अंश, माही और परी को शामिल होने के लिए कहती है. हालांकि उन्हें डर है कि घर वह क्या बोलकर पार्टी में जाएंगे. प्रेम कहता है वह लोग किसी सत्संग में जाने की बात कह सकते हैं.
अनुपमा ने प्रेम को क्या दी सलाह
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि प्रेम, अनु से कहता है कि वह उसे निराश नहीं करेगा. अनु उसे सलाह देती है कि वह सबका और खुद का ख्याल रखें. सब कोई तैयार होकर जीप में बैठते है. प्रेम की नजर राही पर होती है, जबकि माही खुद को प्रेम को देखने से मना नहीं कर पाती.
प्रेम ने तोड़ा अनुपमा का भरोसा
पार्टी में माही, ईसानी, अंश और परी खूब सारी तसवीरें क्लिक करते हैं और खूब धमाल मचाते हैं. सारे डांस करते है और जमकर एंजॉय करते हैं. वहीं, राही सबसे दूर अपने पिता अनुज के साथ बिताए पलों को याद करती है. उसे याद आता है कैसे वह एक परिवार की तरह पार्टी में जाते थे.
प्रेम को किस बात का लगेगा बुरा
पार्टी में सब जब लौटते हैं, तो नशे की हालत में होते हैं. प्रेम सबको लेकर आता है. नशे में धुत उन्हें देखकर अनुपमा और सारे घर वाले हैरान हो जाते हैं. प्रेम का दिल भारी हो जाता है. उसे लगता है कि उसने अनु का भरोसा तोड़ दिया. प्रेम को बहुत बुरा लगता है और उसे बोझ जैसा महसूस होता है. अनुपमा, प्रेम और राही को शाह हाउस से बाहर निकाल देगी. आध्या बहुत रोने लगेगी. अनु कहेगी उसकी इस हरकत को वह काफी माफ नहीं करेगी.
Also Read- Rupali Ganguly के पति ने सौतेली बेटी के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेरा दूसरी पत्नी के साथ…’